सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में स्थित नवलगढ़ रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक डंडे से दो-तीन युवकों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में जुटी है।
उद्योग नगर थाने के एसआई नेकीराम ने बताया कि घटना में हंसराज के साथ अरशद नाम के युवक ने मारपीट की। अरशद और उसके साथी 3 गाड़ियों में सवार होकर आए थे। इस घटना में 2 लोग घायल हो गए। जबकि इसी तरह इलाके में एक अन्य घटना और हुई जिसमें एक युवक के साथ मारपीट कर बदमाश फरार हो गए। फिलहाल देर रात तक दोनों ही मारपीट के मामलों में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आपको बता दें कि सीकर में पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड पर सबसे ज्यादा कोचिंग संस्थान संचालित है। पहले भी नवलगढ़ रोड पर कई बार गाड़ियों के स्टंट के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।