झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : राउमावि में छह दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संवर्धन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया थे। अध्यक्षता गोकुलचंद सैनी ने की।
प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दौचानिया ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संवर्धन प्रशिक्षण शिविर कक्षा प्रथम से पांचवी तक शिक्षण कार्य करने वाले 187 शिक्षक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का समापन 22 जुलाई को होगा। एसीबीईओ सनोज मान, भानुप्रकाश, जलेसिंह, विनोद शर्मा, निकेश पारिक, रामेश्वर खटाना, टीके घोष, उदयवीर सिंह, कुलदीप मान, मदनलाल, लालुप्रसाद इत्यादि मौजूद थे। संचालन नरेश कुमार ने किया।
पिलानी | कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के लिए एक स्कूल में 6 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शुभारम्भ सीबीईओ ओमप्रकाश वर्मा, आरपी सुदर्शन शर्मा, उपप्रधानाचार्य देवेंद्र झाझड़िया व शिविर प्रभारी प्रेमचंद खन्ना ने किया। राजेश, अशोक कुमार, रामकरण सैनी उपस्थित रहे।