झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : 15 हजार रुपए इनामी हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ धर्मा गुर्जर व यादराम गिरफ्तार,मनोता नदी में शराब ठेके पर फायरिंग का मामला:सेल्समैन से मारपीट कर छीने थे रुपए

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर पुलिस ने मानोता नदी में शराब ठेके पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे, जिस पर पुलिस की ओर से इनाम भी घोषित कर रखा था। थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि 24 जून को मानोता निवासी खेतड़ीनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ धर्मा गुर्जर व यादराम ने रात्रि के समय शराब ठेके के अंदर घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट कर रुपए छीन लिए थे।

वहीं ठेके के बाहर खड़ी कैंपर गाड़ी और आवासीय क्वार्टर में स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की टीमें लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन अपराधी शातिर होने के कारण आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। जिस पर पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पर 15 हजार रुपए व यादराम पर पांच हजार रुपए का इनाम की घोषणा की गई थी।

आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया और जयपुर स्थित आसपास के क्षेत्र में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मानोता में शराब ठेके पर फायरिंग के आरोपी मानोता खुर्द निवासी हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पुत्र शीशराम गुर्जर झुंझुनू आया हुआ हैं, जिस पर पुलिस की ओर से गठित टीम ने दबिश देकर धर्मेंद्र उर्फ धर्मा को झुंझुनू से तथा यादराम पुत्र हेमराज को सिंघाना बाईपास सर्किल से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा खेतड़ीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ खेतड़ी नगर, पाटन, खेतड़ी, पचेरी कलां में आर्म्स एक्ट, मारपीट, लूट के करीब 11 मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा और भी वारदातें खुलने की संभावना है। इस दौरान टीम में थानाधकारी अजय सिंह, एसआई महेंद्र कुमार, एएसआई राजेंद्र सिंह, एचसी राजेश, विरेन्द्र सिंह, साइबर सेल के दिनेश कुमार, मोहन भूरिया, कांस्टेबल जितेंद्र, राजेश, अरविंद आदि शामिल थे।

8 Apr
58°F
9 Apr
54°F
10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
55°F
13 Apr
58°F
14 Apr
72°F
8 Apr
58°F
9 Apr
54°F
10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
55°F
13 Apr
58°F
14 Apr
72°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark