झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे सात बदमाशों को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने बताया कि आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का माहौल कायम रखने के लिए वांछित, थाना के एचएस व अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर छापामार कार्रवाई की गई।
इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें क्षेत्र में अपराध नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व एसपी श्याम सिंह के निर्देशन पर वांछित, अवैध शराब तस्करी, थाने के एक्टीव एचएस सहित अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की गठित टीमों ने क्षेत्र में बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए छापामार कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि थाने के एक्टिव व अन एक्टिव एचएस अपराधी, मामलों में वांछित अपराधी, अवैध शराब तस्करी, फरार स्थाइ्र वांरटी सहित सात जनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस की टीमों ने संजयनगर निवासी मोहित पुत्र लीलाधर, अंकित पुत्र अशोक, ढाणी ढहरवाला निवासी सुनील पुत्र ओमसिंह, ढाणी चाचावाली निवासी कैलाश पुत्र मुलाराम, खेतड़ी निवासी राकेश पुत्र भंवरलाल, रमेश कुमार, नानूवाली बावड़ी निवासी करतार सिंह, खेतड़ी के श्यामसुंदर, रामौतार को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अपराधियों को सोशल मीडिया पर फोलो करने पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल यादव, एएसआई देवेंद्र सिंह, एचसी विजय कुमार, कांस्टेबल मयंक सांगवान, राकेश चौधरी मोडसरा, करण सिंह आदि शामिल थे।