झुंझुनूं-सिंघाना : पुलिस थाना सिघाना के नेतृत्व में अलग अलग टीमो द्वारा 8 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया

झुंझुनूं-सिंघाना : वाछित अपराधीयो की गिरफ्तारी के लिये चलाया गया एक दिवसीय अभियान मे थानाधिकारी  भजनाराम  पुलिस थाना सिघाना के नेतृत्व में गठित की गई अलग अलग टीमो द्वारा 8 अपराधियो को थानाधिकार किया गया। वांछित अपराधियों (स्थाई वांरटी, भगौडे 299, उदघोषित अपराधी, गिरफ्तारी वांरटी, जैरतफ्तीश) सम्पति संबंधी अपराधों में चालानशुदा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये 16 जुलाई 2023 को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया जिसमे अभियान को सफल बनाने के लिये मन थानाधिकारी द्वारा पुलिस थाना सिघाना से तीन टीमो का गठन किया गया गठित टीमो द्वारा कार्यवाही करते हुये 8 अपराधीयो को किया गिरफ्तार।

गिरफतार अपराधि : 
  • सुमेर सिहं पुत्र  दयानंद जाति अहीर, निवासी सांतड़िया पुलिस थाना सिंघाना – गिरफतारी वारंट
  • विकास पुत्र सुनिल कुमार जाति ब्रहामण, निवासी गोपीनाथ मंदिर के पास सिंघाना थाना–गिरफतारी वारंट
  • विकास उर्फ धोलिया पुत्र दयाचंद जाति, निवासी खानपुर पुलिस थाना सिंघाना गिरफतारी वारंट
  • बीरबल पुत्र  भाताराम जाति गुर्जर, निवासी रामनगर तन बदौबडाउ पुलिस थाना खेतडीनगर-गिरफतारी वारंट
  • हजारीलाल पुत्र  गजानंद जाति अहीर, निवासी सांतडिया पुलिस थाना सिंघाना-151 सीआरपीसी
  • दलीप उर्फ सेठिया पुत्र  संतलाल जाति गुर्जर, निवासी गुर्जरवास पुलिस थाना सिंघाना-151 सीआरपीसी
  • अजीत पुत्र रोहिताश जाति अहीर, निवासी कलाखरी पुलिस थाना सिंघाना-151 सीआरपीसी
  • सुरेश पुत्र मोतीलाल जाति सैनी, निवासी वार्ड न० 18 सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना-151 सीआरपीसी
पुलिस थाना सिघाना गठित टीम
भजनाराम उप निरीक्षक, सुबेसिंह एएसआई, दोलतराम एचसी 58, सुशील कुमार कानि0 782, सुरेन्द्र काजला कानि० 1354, सुनिल कुमार कानि0 1476, प्रवीण कानि० 146, महेश कानि० 222, रणवीर कानि० 622, मुकेश कानि० 1272, पवन कानि0 1037, सुरेश कानि० 1052 व योगेन्द्र कानि० 1083 गठित टीम में शामिल थे ।
Web sitesi için Hava Tahmini widget