झुंझुनूं-सुल्ताना : राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एम डी चोपदार ने कहा कि अब मदरसों से दीन के साथ दुनियावी तालीम हासिल कर हाफिज आलिम कारी के साथ साथ आईएएस, आईपीएस, आरएएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनकर समाज और देश में नई मिसाल कायम करेंगे।
चैयरमेन MD चोपदार सुल्ताना के मदरसे में अलफलाह एकेडमी का उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। सबसे पहले विद्यालय के बच्चे ने कुरआन की आयत पढ़कर कार्यक्रम का आगाज किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एम डी चोपदार थे। विशिष्ट अतिथि जाकिर हुसैन पूर्व जिला कलक्टर, मोहम्मद अनीश खान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी झुंझुनूं थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल रशीद साहब पालमपुर गुजरात ने की।
इस मौके पर मदरसा और अल्फलाह एकेडमी के निदेशक मौलाना मोहम्मद ने अतिथियों का माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
चोपदार ने सुल्ताना के पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह और कुमेर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उन्होंने और सुल्ताना के लोहार बिरादरी ने सुल्ताना गांव को पूरे भारत में अलग पहचान दिलाई। साथ ही पूर्व सरपंच हकीमुद्दीन के कार्यों के सहराना की।
मुख्यमंत्री के बजट में मदरसा आधुनिकरण और विकास के साथ बच्चों की पोशाक के लिए की गई घोषणाओं की तारीफ करते हुए कहा की युवा पीढ़ी को दीन दुनियावी तालीम के लिए जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कुछ कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारे बुजुर्गों ने हमें अच्छे संस्कार दिए।
इस वजह से हम प्यार और मोहब्बत से रहते हैं। साथ में ही बताया कि झुंझुनूं में गेहूं बाजरा कम पैदा होता है, लेकिन अफसर सबसे ज्यादा पैदा होते हैं। 36 कौम को साथ लेकर चलने का वादा करते हुए एमडी चौपदार ने बताया कि जब भी मेरे पास कोई जरूरतमंद आएगा मैं उसके हर काम के लिए तत्पर रहूंगा।
जाकिर खान पूर्व जिला कलेक्टर ने कहा कि मदरसों को आधुनिकीकरण से जोड़ने पर बहुत अच्छा लाभ मिलेगा और साथ में ही शिक्षा पर बल देते हुए कहा शिक्षा से हर रास्ता आसान हो सकता है।
मौलाना अताउल्लाह साहब गुजरात, मास्टर जमालुद्दीन केड,मौलाना हारीश, मौलाना शौकत साहब, उमेद सिंह पूर्व सरपंच सुल्ताना, पवन कुमार गाड़ियां, कल्याण सिंह, प्रदीप सिंह, गोविंद सिंह शेखावत, घीसाराम, लियाकत साहब किडवाना ,यूनुस गोरी मंड्रेला, मास्टर फारुख मंडावा, कप्तान मकसूद अली खान झांझोत,हाजी सिराजुद्दीन धनूरी, बाबूभाई झुंझुनू, मुराद खां पार्षद, असलम पार्षद, मास्टर सुरेश सुल्ताना, सरवर खां पिथुसर ,सूबेदार रफीक खान झांझोत,मोहम्मद अली खोखर वक्फ बोर्ड झुंझुनू, युनुस गोरी पूर्व सरपंच मंड्रेला, मकबूल पार्षद, मोहम्मद शहाबुद्दीन मंच पर मौजूद रहे।