जयपुर : जनसम्मान वीडियो कॅान्टेस्ट, आमजन के लिए लाया सौगात, कांटेस्ट के तीसरे दिन हनुमानगढ़ के रिकी ने जीता एक लाख रुपए का पुरस्कार

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य में संचालित जनहितकारी योजनाएं आमजन को राहत पहुंचा रही हैं । 7 जुलाई से चल रहे जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट के माध्यम से आमजन इन जनहितकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो बनाकर लाखों रुपए की राशि प्रतिदिन जीत रहे हैं। प्रदेश के 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चे, युवा और बुजुर्ग उत्साह से इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहें है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधी वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर #JansammanJaiRajasthan के साथ अपलोड कर हर दिन ईनाम पा रहे है।

पुरस्कार विजेताओं ने जताया आभार

9 जुलाई को भाग्यशाली रहे जिला हनुमानगढ़ के रिकी को इस कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर वीडियो बनाकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। निशुल्क घरेलू बिजली योजना पर वीडियो बनाकर दूसरे स्थान पर रहे हनुमानगढ़ के ही धरमवीर ने 50 हजार रूपये की धन राशि का ईनाम प्राप्त किया।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर वीडियो बना कर जयपुर की गुलाब देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 25 हजार रूपये का ईनाम प्राप्त किया। साथ ही प्रदेश के सभी विजेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद किया। साथ ही 100 भाग्यशाली प्रेरणा पुरस्कार विजेताओं को 1000 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है।

हमारे सपने हुए पूरे

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के सभी विजेताओं ने एक स्वर में कहा कि राज्य सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं से हम और हमारा परिवार तो लाभान्वित हो ही रहा हैं और अब हमारे बनाए वीडियो ने भी हमें पुरस्कार दिलवा कर हमारे सपने पूरे किए हैं।

उल्लेखनीय प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने से संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।

>
Brasilia
8 Abr
25°C
9 Abr
27°C
10 Abr
24°C
11 Abr
21°C
12 Abr
25°C
13 Abr
25°C
14 Abr
25°C
>
Brasilia
8 Abr
25°C
9 Abr
27°C
10 Abr
24°C
11 Abr
21°C
12 Abr
25°C
13 Abr
25°C
14 Abr
25°C
Light
Dark