जोधपुर : जोधपुर घूमने आई एक NRI महिला के साथ तीन बदमाशों ने लूटपाट की। बाइक सवार बदमाशों ने महिला से डेढ़ लाख रुपए का एप्पल फोन छीन ले गए।
घटना शहर के गौरव पथ पर संवित सर्किल के पास 9 जुलाई की है। हैरान करने वाली बात ये है कि घटना के तुरंत बाद महिला अपने भाई के साथ थाने भी पहुंची और यहां बदमाशों की लाइव लोकेशन भी शेयर की, लेकिन इसके बाद भी पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पाई।
वहीं, जहां वारदात हुई, वो एरिया अभय कमांड क्षेत्र में आता है। अब महिला और बच्चे डरे हुए हैं और दोबारा अमेरिका जाने की जिद कर रहे हैं।
दरअसल, महिला हीना ओझा मंगलवार रात किसी बर्थ डे पार्टी से लौट रही थीं। किसी परिचित ने उन्हें यहां उतार दिया। आगे उनका भाई लेने आ रहा था। महिला फोन पर पति से बात करते हुए बच्चों के साथ आगे बढ़ रही थी।
तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए। उन्होंने कुछ दूरी पर बाइक खड़ी की फिर उतरकर महिला तक पहुंचे। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही एक बदमाश ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरे ने झपटा मार मोबाइल छीन लिया। फिर तीनों बाइक पर सवार होकर भाग गए।
मूलतः अमेरिका के बेंटनविले और स्थानीय उम्मेद हेरिटेज निवासी हीना पत्नी राजेश ओझा ने रातानाडा पुलिस थाने पहुंच मामला दर्ज कराया। तीन दिन बाद भी पुलिस लुटेरों का पता नहीं लगा पाई, क्योंकि वारदात स्थल के आसपास लगे पुलिस के अभय कमांड के कैमरे बंद थे।
ऐसे में पुलिस को फुटेज नहीं मिल पाए। हीना के भाई ने पुलिस को बदमाश की लाइव लोकेशन भी दी, इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश वारदात के बाद न्यू कैंपस के पीछे वाले रास्ते से होकर भाग निकले।
पीड़िता बोलीं- बदमाशों ने आते ही छीना झपटी शुरू कर दी
पार्टी में शामिल होने के बाद रात 10 बजे के बाद मैं दोनों बच्चों के साथ अपनी एक परिचित महिला की कार में रवाना हुई। उन्होंने मुझे पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट के पास उतार दिया।
यहां मेरा भाई संजय हम तीनों को लेने आने वाला था। मैं दोनों बच्चों को हाथ पकड़ संवित सर्किल की तरफ पैदल जाने लगी। इसी दौरान मैं अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। इतने में एक तरफ आए। फिर वे गाड़ी से उतरे और हमारी तरफ बढ़ने लगे।
मैं बुरी तरह घबरा गई। मुझे अपने बच्चों की फ्रिक थी। बदमाशों ने पास आते छीनाझपटी शुरू कर दी। ईश्वर का शुक्र है कि मोबाइल ही गया, अगर वे मेरे बच्चों को ले जाते तो मैं क्या करती ? मैंने तुरंत भाई संजय को फोन किया, फिर उसके साथ जाकर रातानाडा पुलिस थाने गई।
लाइव लोकेशन रातानाडा की इंद्रा विहार कॉलोनी में मिली
इस मामले में पुलिस से ज्यादा गंभीरता परिवादी ने दिखाई। हीना के भाई संजय ने बताया कि मामला दर्ज करवाने के बाद हमने एप्पल कंपनी से मोबाइल की लाइव लोकेशन मंगवाई, जो रातानाडा की ही इंद्रा विहार कॉलोनी में आई। हमने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन कुछ विशेष सुराग हाथ नहीं लगे।
अभय कमांड के साथ पास के प्रतिष्ठान के कैमरे भी बंद थे
जांच अधिकारी हरकाराम वारदात स्थल के सीसीटीवी देखने गए। वहां अभय कमांड के सीसीटीवी बंद होने से फुटेज नहीं मिल पाई। पास के एक प्रतिष्ठान पर भी सीसीटीवी कैमरे बंद थे। एक ज्योतिष के यहां सीसीटीवी तो थे, लेकिन उन कैमरों में वारदात कैद नहीं हुई। अभय कमांड सेंटर का काम देख रहे दिनेश परिहार ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते कैमरे बंद पड़े हैं।
6 माह में 33 से अधिक वारदातें, 24 मोबाइल व 9 चेन स्नैचिंग की
कमिश्नरेट में लूट जैसे अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसमें मोबाइल लूट और चेन स्नैचिंग के मामले ज्यादा हैं। कमिश्नरेट में पिछले 6 माह के आंकड़े देखें तो करीब 33 वारदातें हुई हैं। इसमें से करीब 24 मामले मोबाइल लूट के हैं, जबकि चेन स्नैचिंग के 9 मामले सामने आए हैं। पिछले महीने जून में 11 वारदातें हुईं।