सीकर : ATM में बदमाशों ने बदला कार्ड, 49 हजार रुपए निकाले:ज्वेलरी शॉप पर किया ट्रांजेक्शन, मां को दवा दिलवाने आया था युवक

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में एटीएम में खड़े दो बदमाशों ने पैसे निकलवाने आए युवक का एटीएम कार्ड चेंज कर दिया। बदमाशों ने एटीएम कार्ड से 49 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

खेतड़ी निवासी प्रकाशचंद ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका बेटा योगेश अपनी मां को दवाई दिलवाने के लिए 17 जून को सीकर आया था। तब उसने सीकर में अंबेडकर सर्किल के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ से 4 हजार रुपए निकलवाए थे। उस दिन एटीएम बूथ में दो लड़के पहले से खड़े थे। जिन्होंने योगेश के हाथ से कार्ड नीचे गिरा दिया और फिर दूसरा एटीएम कार्ड बदलकर दे दिया।

दोबारा जब योगेश एटीएम बूथ पर पैसे लेने गया तो उसे पता चला कि एटीएम कार्ड बदला हुआ है। इसके बाद जब उन्होंने मालूम किया तो पता चला कि आरोपियों ने एटीएम कार्ड चेंज कर करीब 49 हजार रुपए निकाल लिए। जिनमें एक ट्रांजेक्शन नवलगढ़ में ज्वेलरी शॉप पर भी हुआ है। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget