झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के श्याम मंदिर परिसर में बुधवार को पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। इस दौरान पूर्व सैनिकों की मांगों को लेकर गौरव सेनानी वेलफेयर समिति का गठन किया गया। बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने 23 जुलाई को दिल्ली में चल रहे धरने में शामिल होने का निर्णय भी लिया है।
सुरेंद्र सिंह फौजी ने बताया कि गौरव सेनानी वेलफेयर समिति के गठन में कैप्टन केसरदेव अध्यक्ष, सूबेदार मेजर स्वरूप सिंह उपाध्यक्ष, कैप्टन गजराज सिंह सचिव, सूबेदार मामचंद गुर्जर उपाध्यक्ष, सूबेदार सनीपाल सिंह संचालक और सुरेंद्र सिंह निर्वाण को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कैप्टन रतिरम सहित बीस पूर्व सैनिकों की सुझाव समिति का भी गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि खेतड़ी तहसील को वीर योद्धाओं की भूमि के नाम से जाना जाता है। देश की सीमा पर अनेक सैनिकों द्वारा मातृभूमि की रक्षा में सेवाएं देने के बावजूद भी खेतड़ी क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस क्लीनिक, सैनिक कल्याण बोर्ड नहीं होना बड़ा दुखद है। कैंटीन, ईसीएचएस क्लीनिक को लेकर सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिसको लेकर पूर्व सैनिकों की ओर से पिछले काफी समय से सरकार को अवगत भी करवाया जा रहा है, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते सैनिक परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सैनिक परिवारों को अपने काम के लिए झुंझुनू, बुहाना, नारनौल, चिड़ावा जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
इस दौरान पूर्व सैनिकों की ओर से गठित की गई गौरव सेनानी वेलफेयर समिति खेतड़ी क्षेत्र में आगामी पांच वर्षों में शहीदों के स्मारक बनवाने, सैनिक समुदायिक भवन बनवाने, सीएसडी कैंटीन खुलवाने ईसीएचएस को लेकर काम करेगी। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने के लिए 23 जुलाई को खेतड़ी से दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया। इस मौके पर कैप्टन रामेश्वर लाल, सुमेर सिंह, भंवरसिंह, उमराव सिंह, गजराज सिंह, हवलदार विनोद यादव, इंद्राज सिंह, प्रहलाद सिंह, तेजवीर सिंह, जयराम, लालसिंह, रामसेवक सिंह, रामनिवास छावड़ी, मुलचंद यादव, रतिपाल सिंह, सुभाष चंद्र, बनवारी लाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।