झुंझुनूं : 6 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर शुरु

झुंझुनूं : समग्र शिक्षा झुंझुनूं के द्वारा 6 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरु हो गया है। एडीईओ डॉ. नवीन ढाका ने बताया कि हरकोरी देवी (पीजी) महाविद्यालय में चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक ब्लॉक से 10 शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण लेंगे, ये ट्रेनर फिर अपने ब्लॉक में प्राथमिक कक्षाओं को अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण देंगे।

सोमवार को हुए प्रशिक्षण शिविर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया सिंह के मुख्य आतिथ्य और एडीपीसी कमला कालेर की अध्यक्षता में हुआ। वहीं , विशिष्ट आतिथ्य डीईईओ प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका रहे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक कक्षा के बच्चों को सोचने समझने और खुद से करने के लिए प्रेरित करना और बुनियादी शिक्षा पर अधिक बल देना है।

इस दौरान शिविर में कार्यक्रम में एपीसी राजबाला खीचड़, एफएलएन जिला प्रभारी मनोज मुंड पीओ डॉ नवीन ढाका, प्रमेंद्र कुल्हार रेसला कार्यकारी अध्यक्ष, पीओ मनोज झाझडिया, रामचंद्र यादव, डाईट से श्रवण कुमार, शिविर प्रभारी पवन आलडिया, रेणू,मास्टर ट्रेनर राकेश चंद्रभान, राजेश, सुरेश शर्मा मुकेश कुमार जांगिड़, गुलाब राजेश और बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget