झुंझुनूं : झुंझुनूं स्टेशन रोड बॉम्बे कॉम्पलेक्स के सामने वरदान मैडिजन (डॉक्टर जैन्स क्लीनिक) पर स्व. डॉक्टर जैसी जैन की 89 वीं जन्म तिथि पर आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल शिविर का शुभारंभ 10 जुलाई प्रातः 8:30 बजे डॉक्टर आरके सुमन द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर जैन साहब के परिवार जन एवं लायंस क्लब झुंझुनूं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। स्वस्ति हलवाई द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। शिविर 11 जुलाई मंगलवार को भी लगाया जाएगा।
शिविर का आयोजन स्वर्गीय डॉक्टर जेसी जैन एवं स्व. डॉक्टर कुन्दन बाला जैन परिवार द्वारा लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्व. डॉक्टर जैन की सुपुत्री एवं जवांई रीटा संजय शाह, रेनू जयंत सोगानी, दुहिते डॉक्टर अभिजित शाह, दुहिते की धर्मपत्नी डॉक्टर साक्षी शाह सहित क्लब सदस्यों ने डॉक्टर जैसी जेन के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे परमेश्वर हलवाई ने डॉक्टर जैन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में डॉक्टर आरके सुमन एवं डॉ जैन के परिवार जनों का साफा एवं दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
शिविर में स्व. डॉक्टर जैसी जैन के दुहिते डॉक्टर अभिजित शाह मुंबई मूत्र, प्रोस्टेट, पथरी, गुर्दा रोग विशेषज्ञ एवं दुहिते की धर्मपत्नी डॉक्टर साक्षी शाह मुंबई चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा बालों की समस्या, मुंह पर झाइयां एवं त्वचा के रोगियों को दोपहर 1:00 बजे तक शिविर में आए हुए रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया, रोगियों को शिविर में उपलब्ध 5 दिवस की दवाइयां निशुल्क वितरण की गयी एवं जरूरत के अनुसार रोगियों की सभी प्रकार की जांच भी निशुल्क करवाई गई।
स्व. डॉक्टर जैसी जैन के जन्म दिवस के अवसर पर लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में चूरू रोड स्थित लायंस भवन एवं बगढ़ रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल में डॉ जैन के चित्र के समक्ष क्लब सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पंसारी लायंस अस्पताल के बाहर आने जाने वाले लोगों को डॉक्टर जैन चालीसा एवं फ्रूटी वितरण की गई एवं नगर परिषद परिसर स्थित रैन बसेरा में शकुंतला पुरोहित के सौजन्य से 51 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाया गया।
शिविर में लायंस क्लब झुंझुनू के संरक्षक एमजेएफ एसएन शर्मा, अध्यक्ष एमजेएफ अमरनाथ जांगिड़, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, स्पेशल केबिनेट सेक्रेट्री नरेंद्र व्यास, उपाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शेखावत, योगेश खंडेलिया, डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ. एनएस नरूका, रमेश जांगिड़, शकुंतला पुरोहित, पीआरओ डॉक्टर डीएन तुलस्यान, संयोजक लायन कैलाश चंद टैलर, किशन लाल जांगिड़, जुगल किशोर पाटोदिया, वरदान मेडिजन के संचालक शिवचरण हलवाई, जुगल हलवाई, विपुल हलवाई, मुकेश हलवाई एवं बबलू डालमिया सहित अन्य सेवाभावी जन उपस्थित थे।