झुंझुनूं : बंद सिनेमा हॉल में चोरों की सेंध:ताला तोड़कर ले गए मशीन व अन्य उपकरण, मामला दर्ज

झुंझुनूं :  सिनेमा हॉल में चोरी का मामला सामने आया है। घटना झुंझुनूं के खेमी शक्ति रोड़ पर स्थित महेश टाकीज की है। यह सिनेमा काफी समय से बंद पड़ा हुआ था। व्यवस्थापक जब टाकीज को संभालने गया तो मशीन रूम के ताले टूटे हुए थे। उसमें रखी पिक्चर चलाने वाली यू.एफ.ओ मशीन तथा मशीन के काम आने वाले उपकरण एम्पलीफायर, 1 यू.पी.एस., एक इनवर्टर गायब थे।

इसके बाद संचालक ने सिनेमा हॉल का ऑफिस खोलकर देखा तो उसमें रखी दो पुरानी मशीन, मैगजीन बॉक्स, 2 पुराने एंपलीफायर, 2 यूनिट स्पीकर, 2 मशीन के हैंड के लेंस, 7-8 कार्बन पैकेट, लाईट इफ्लेक्टर बॉक्स, जनरेटर का करंट आगे सप्लाई करने की मशीन के तांबे का हिस्सा व इलेक्ट्रीक बोर्ड भी गायब थे।

इस संबंध में सिनेमा व्यवस्थापक वार्ड न 41 मोहल्ला मुगलान हाल निवासी मण्ड्रेला रोड रामवतार शर्मा पुत्र रामदीन पुजारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह कई दिनों बाद सिनेमा हॉल का संभालने गया था। जैसे ही वह सिनेमा में पहुंचा तो मशीन रूम के ताले टूटे हुए थे, उसमें रखी मशीनें व अन्य उपकरण गायब थे। इसके बाद सिनेमा हॉल की ऑफिस में गया तो वहा से भी सामान गायब था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget