जयपुर : जयपुर में दिखा मॉडल्स का हॉट लुक:फैशन इंडस्ट्री के नए कॉन्सेप्ट को सिटी मॉडल्स ने किया शोकेस, वेस्टर्न कलेक्शन आया पसंद

जयपुर : जयपुर में अब ट्रंक शो तेजी से होने लगे है, ट्रंक शो के लिए किसी रैम्प की जरूरत नहीं होती है। किसी भी स्पेस पर मॉडल्स डिजाइनर्स के कलेक्शन को पेश करती है। ऐसा ही शो जयपुर में आयोजित हुआ। सी-स्कीम स्थित डियाब्लो में मॉडल्स ने अपनी अदाओं के साथ वॉक करते हुए फैशन के रंग बिखेरे। शॉर्ट डूरेशन के इस शो में मॉडल्स की एनर्जी और क्रिएटिविटी खास थी।

मॉडल्स ने टी-20 फॉर्मेट की तरह डिजाइनर कलेक्शन को शोकेस किया। फैशन इंडस्ट्री के टी-20 कॉन्सेप्ट में वॉक करने वाली एलीट मिस राजस्थान की 15 नेशनल-इंटरनेशनल मॉडल्स ने शहर के फैशन लवर्स के सामने वेस्टर्न कलेक्शन प्रस्तुत किया। यह फटाफट क्रिकेट की तरह फटाफट फैशन वॉक का कॉन्सेप्ट अनोखा अंदाज था।

शॉर्ट डूरेशन के इस शो में मॉडल्स की एनर्जी और क्रिएटिविटी खास थी।
शॉर्ट डूरेशन के इस शो में मॉडल्स की एनर्जी और क्रिएटिविटी खास थी।

शो में डिजाइनर अवनी ओदिच्य ने वेस्टर्न कलेक्शन शोकेस किए, जिसमें 20 मिनट में 30 ड्रेस फ्लोर पर आईं। आयोजक रवि पारीक ने बताया कि शो डायरेक्शन गौरव गौड का रहा। शुभम चक्रवती भी इस मौके पर मौजूद रहे। गौरव गौड ने बताया, इस नए कॉन्सेप्ट के लिए स्पेशनल ट्रेनिंग दी जाती है, क्योंकि इतने कम समय में ज्यादा ड्रेसेज को सामने लाना एक कला है। क्योंकि यहां रैंप भी नहीं होता है और ऐसे में मॉडल्स सिर्फ अपनी अदाओं से शो को खूबसूरत बनाते हुए कलेक्शन दर्शाती हैं। इस कॉन्सेप्ट में फ्लोर ही रैंप होता है। इस शो में जयपुर के 150 फैशन लवर्स को इनवाइट किया गया। सभी ने डिजाइनर के कलेक्शन के साथ नई तकनीक और मॉडल्स को मोटिवेट किया।

शो में डिजाइनर अवनी ओदिच्य ने वेस्टर्न कलेक्शन शोकेस किए, जिसमें 20 मिनट में 30 ड्रेस फ्लोर पर आईं।
शो में डिजाइनर अवनी ओदिच्य ने वेस्टर्न कलेक्शन शोकेस किए, जिसमें 20 मिनट में 30 ड्रेस फ्लोर पर आईं।
शो में एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स ने वॉक की।
शो में एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स ने वॉक की।
मॉडल्स ने अपने ग्लैमरस लुक से खूब सुर्खिया बटोरी।
मॉडल्स ने अपने ग्लैमरस लुक से खूब सुर्खिया बटोरी।
मॉडल्स ने वेस्टन कलेक्शन को शोकेस करते हुए तालियां बटोरी।
मॉडल्स ने वेस्टन कलेक्शन को शोकेस करते हुए तालियां बटोरी।
रैम्प की जगह मॉडल्स ने क्लब के फ्लोर पर ही वॉक की।
रैम्प की जगह मॉडल्स ने क्लब के फ्लोर पर ही वॉक की।
शो को एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर गौरव गौड़ ने डायरेक्ट किया।
शो को एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर गौरव गौड़ ने डायरेक्ट किया।
मॉडल्स ने 20 मिनट में 30 डिजाइनर कलेक्शन को प्रस्तुत किया।
मॉडल्स ने 20 मिनट में 30 डिजाइनर कलेक्शन को प्रस्तुत किया।
वॉक स्टाइल और मॉडल्स के एटीट्यूड ने काफी सुर्खियां बटोरी।
वॉक स्टाइल और मॉडल्स के एटीट्यूड ने काफी सुर्खियां बटोरी।
शो के दौरान फोटो शूट भी आयोजित हुआ, जिसमें ग्लैमरस अंदाज में फोटो क्लिक करवाए।
शो के दौरान फोटो शूट भी आयोजित हुआ, जिसमें ग्लैमरस अंदाज में फोटो क्लिक करवाए।
डिजाइनर कलेक्शन को देखने के लिए जयपुराइट्स मौजूद रहे।
डिजाइनर कलेक्शन को देखने के लिए जयपुराइट्स मौजूद रहे।
इसमें हिस्सा लेने वाले मॉडल्स प्रोफेशनल थी, जो कई नामचीन शो में हिस्सा लेकर आ चुकी है।
इसमें हिस्सा लेने वाले मॉडल्स प्रोफेशनल थी, जो कई नामचीन शो में हिस्सा लेकर आ चुकी है।
इस शो से पहले मॉडल्स की स्पेशल ट्रेनिंग आयोजित हुई।
इस शो से पहले मॉडल्स की स्पेशल ट्रेनिंग आयोजित हुई।
यह ट्रंक शो टी-20 कॉन्सेप्ट पर आयोजित किया गया।
यह ट्रंक शो टी-20 कॉन्सेप्ट पर आयोजित किया गया।
मॉडल्स ने बॉलीवुड और वेस्टर्न म्यूजिक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
मॉडल्स ने बॉलीवुड और वेस्टर्न म्यूजिक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इसमें नेशनल इंटरनेशनल 15 मॉडल्स ने हिस्सा लिया।
इसमें नेशनल इंटरनेशनल 15 मॉडल्स ने हिस्सा लिया।
मॉडल्स ने वेस्टर्न अटायर पहन कर वॉक की।
मॉडल्स ने वेस्टर्न अटायर पहन कर वॉक की।
इस इवेंट में शहरभर से फैशनलवर्स मौजूद रहे।
इस इवेंट में शहरभर से फैशनलवर्स मौजूद रहे।
मॉडल्स ने अलग-अलग थीम पर कलेक्शन को पेश किया।
मॉडल्स ने अलग-अलग थीम पर कलेक्शन को पेश किया।
मॉडल्स ने रैम्पवॉक के दौरान अपने प्रोफेशनल अंदाज से रूबरू करवाया।
मॉडल्स ने रैम्पवॉक के दौरान अपने प्रोफेशनल अंदाज से रूबरू करवाया।
डिजाइनर के कलेक्शन के बाद दर्शकों ने स्टेंडिंग ओवेशन दिया।
डिजाइनर के कलेक्शन के बाद दर्शकों ने स्टेंडिंग ओवेशन दिया।
Web sitesi için Hava Tahmini widget