जयपुर : जयपुर में अब ट्रंक शो तेजी से होने लगे है, ट्रंक शो के लिए किसी रैम्प की जरूरत नहीं होती है। किसी भी स्पेस पर मॉडल्स डिजाइनर्स के कलेक्शन को पेश करती है। ऐसा ही शो जयपुर में आयोजित हुआ। सी-स्कीम स्थित डियाब्लो में मॉडल्स ने अपनी अदाओं के साथ वॉक करते हुए फैशन के रंग बिखेरे। शॉर्ट डूरेशन के इस शो में मॉडल्स की एनर्जी और क्रिएटिविटी खास थी।
मॉडल्स ने टी-20 फॉर्मेट की तरह डिजाइनर कलेक्शन को शोकेस किया। फैशन इंडस्ट्री के टी-20 कॉन्सेप्ट में वॉक करने वाली एलीट मिस राजस्थान की 15 नेशनल-इंटरनेशनल मॉडल्स ने शहर के फैशन लवर्स के सामने वेस्टर्न कलेक्शन प्रस्तुत किया। यह फटाफट क्रिकेट की तरह फटाफट फैशन वॉक का कॉन्सेप्ट अनोखा अंदाज था।
शो में डिजाइनर अवनी ओदिच्य ने वेस्टर्न कलेक्शन शोकेस किए, जिसमें 20 मिनट में 30 ड्रेस फ्लोर पर आईं। आयोजक रवि पारीक ने बताया कि शो डायरेक्शन गौरव गौड का रहा। शुभम चक्रवती भी इस मौके पर मौजूद रहे। गौरव गौड ने बताया, इस नए कॉन्सेप्ट के लिए स्पेशनल ट्रेनिंग दी जाती है, क्योंकि इतने कम समय में ज्यादा ड्रेसेज को सामने लाना एक कला है। क्योंकि यहां रैंप भी नहीं होता है और ऐसे में मॉडल्स सिर्फ अपनी अदाओं से शो को खूबसूरत बनाते हुए कलेक्शन दर्शाती हैं। इस कॉन्सेप्ट में फ्लोर ही रैंप होता है। इस शो में जयपुर के 150 फैशन लवर्स को इनवाइट किया गया। सभी ने डिजाइनर के कलेक्शन के साथ नई तकनीक और मॉडल्स को मोटिवेट किया।