झुंझुनूं-सूरजगढ़ : विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी नहीं आने देंगे। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू होती रहे इस के लिए राज्य सरकार से 60 लाख 51 हजार रुपए की राशि के चार नए बोरवेल स्वीकृत करवाये है। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता डी पी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ढाणा में 29 लाख 68 हजार रुपए के दो बोरबेल व सिंघाना नगर पालिका क्षेत्र में 30 लाख 83 हजार रुपए के दो नए बोरबेल बनेंगे।
कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार के प्रयास रंग ला रहे है उन्होंने गर्मियों में पेयजल की कमी को देखते हुए राज्य सरकार से यह राशि स्वीकृत करवाई है। लोकप्रिय नेता श्रवण कुमार का सपना है कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी नहीं रहने देगे। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस बार गर्मी में पानी की किल्लत से राहत मिलेगी। गहलोत सरकार द्वारा नए बोरवेल स्वीकृत होने पर विधानसभा क्षेत्र वासियों ने कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार का आभार जताया है।