झुंझुनूं : जिला मूल्यांकन समिति की बैठक, अक्टूबर में राज्यस्तरीय कब-बुलबुल शिविर लगेगा

झुंझुनूं : स्काउट गाइड की जिला परिषद की बैठक गुरुवार को जिला मुख्य आयुक्त व सीडीईओ अनुसूइया सिंह की अध्यक्षता में हुई। सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मान महेंद्र सिंह भाटी के मुख्य अतिथि थे। बैठक में गत सत्र की समीक्षा करते हुए नए सत्र के लिए संघवार लक्ष्यों का निर्धारण किया। इसके साथ ही अलंकार पुरस्कार, जिला सेटअप पर आवश्यक चर्चा की गई।

बैठक में बजट प्रस्ताव, चुनाव बूथ पर स्काउट ड्यूटी लगाने पर चर्चा की गई। सीडीईओ अनुसूइया सिंह ने युवा महोत्सव को ब्लॉक स्तर पर आयोजित कर कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। सहायक राज्य संगठन आयुक्त भाटी ने अक्टूबर में जिले में राज्यस्तरीय कब-बुलबुल महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की। सीओ महेश कालावत, सीओ गाइड सुभिता महला, डीईओ प्रारंभिक मनोज ढाका, प्रहलाद जांगिड, रामवतार सबलानिया, बाबूलाल गुर्जर, राजेंद्र खीचड़, कैलाश शर्मा, आत्माराम, गंगाधर सिंह, अशोक कुमार, सुनीता यादव, डॉ. नवीन ढाका, मनीष चाहर, महेंद्र भालोठिया, शोभा वर्मा, जितेंद्र कुमार, प्रवीण, महेंद्र सिंह, अनिल चतुर्वेदी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget