बाड़मेर : बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने बोलेरो लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूटी बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया।
दरअसल, 7 दिन पहले बदमाश ने टैक्सी स्टैंड से गाड़ी किराए कर ले गए। बीच रास्ते में अन्य साथियों के साथ बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर बोलेरो गाड़ी लूट कर ले गए। पुलिस ने पकड़े चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, गुड़ामालानी पुरावा गांव निवासी नरपतदान पुत्र पदमदान ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक 28 जून की रात में रामजी का गोल फांटा टैक्सी स्टेंड पर बोलेरो गाड़ी लेकर खड़ा था।
वहां पर एक व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाकर आया। किराए पर पुंजाबेरी गांव चलने के लिए बोलने लगा। व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर छोड़ने के लिए रवाना हुआ। बदमाश गाड़ी के पीछे वाली सीट पर बैठा था। भांभुओं का वास जाने वाली सड़क पर बदमाश ने गाड़ी को रुकवाया।
गाड़ी सड़क किनारे रोकी तभी सामने से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी आई और गाड़ी के ठीक बराबर आकर रोकी। इसमें तीन अन्य साथी उरतकर मुझे गाड़ी की चाबी छीनी और मारपीट कर बोलेरो गाड़ी चारों बदमाश लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज बदमाशों की तलाश शुरू की।
एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक गुड़ामालानी थानाधिकारी विक्रम चारण मय टीम ने मुखबिर व तकनीकी मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की। इस मामले संदिग्धों कर पहचान करते हुए जसाराम पुत्र रावताराम निवासी भीमथल, केशाराम पुत्र अचलाराम निवासी भलीसर, रामाराम पुत्र कुंभाराम निवासी कोठाला, चनणराम पुत्र दौलाराम निवासी भीमथल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई।
चारों ने लूट की वारदात को स्वीकार करने पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लूटी हुई बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया। घटना में उपयोग में ली बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया।