झुंझुनूं : मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक:सीएमएचओ ने दवा विक्रेताओं को 7 दिन में दुकानों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए

झुंझुनूं : चिकित्सा विभाग की नशे की रोकथाम को लेकर मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश को लेकर सीएमएचओ ने गुरुवार को जिले के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली। स्वास्थ्य विभाग के सभागार में हुई बैठक में सीएमएचओ ने मेडिकल स्टोर पर 7 दिन में आवश्यक रूप से कैमरा लगाने को कहा।

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को रोकने को लेकर साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गंभीरता दिखाते हुए मेडिकल स्टोर पर कैमरा लगाने के निर्देश दिए थे। इसकी एक सप्ताह में पालना होनी जरूरी है। इसकी गंभीरता को देखते हुए कैमरा लगाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मेडिकल स्टोर संचालकों ने नशा रोकथाम में सहयोग को लेकर सहमति जताते हुए कैमरा लगवाने की बात कही। मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी विभिन्न परेशानियों को बताई। जिस पर सीएमएचओ ने समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुभाष पारीक समेत अन्य मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget