आयुक्त महोदय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के नाम सहायक निर्देशक कॉलेज शिक्षा कोटा के नाम ज्ञापन

राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी मोनिका नागर वह संयुक्त सचिव पूजा नागर और वरिष्ठ छात्र नेता गजेंद्र नागर के नेतृत्व में आयुक्त महोदय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के नाम सहायक निर्देशक कॉलेज शिक्षा कोटा को ज्ञापन दिया।

वरिष्ठ छात्र नेता गजेंद्र नागर ने बताया कि स्नातक पाठ प्रथम वर्ष 2023-24 के ऑनलाइन आवेदन पत्र ईमित्र के माध्यम से भरते समय वेबसाइट पर सरवर समस्या होने की वजह से फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं और बहुत से विद्यार्थियों के जन आधार कार्ड में नाम गलत होने की वजह से अपडेट कराने के लिए डाले हुए हैं तो उनमें टाइम लग रहा है और कई ऐसे विद्यार्थी हैं
जिनके जाति मूल प्रमाण पत्र नहीं बने हैं तो उन्हें अपडेट होने में भी या बनवाने में भी टाइम लग रहा है इसलिए स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर और कुछ दिन का समय दिया जाए ताकि जो बाकी रह गए विद्यार्थी हैं वह भी अपना आवेदन कर सकें।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोनिका नगर, सचिव पूजा नागर, वरिष्ठ नेता गजेंद्र नागर, जुबेर अली, हिमांशु यादव, फरदीन खान, रोशनी कश्यप, एकता बैरागी, प्रीति, कविता वर्मा आदि छात्र मौजूद रहे।

23°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark