झुंझुनूं : विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया ने मंगलवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम सुप्रिया ने बताया कि स्वीप गतिविधियों में मतदाता जागरूकता रथ स्कूल ,कॉलेज और गांवों में जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगो में जागरूकता पैदा करेगा। इस दौरान परमवीर पीरू सिंह राउमावि झुन्झुनू में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी ने सम्बोधित करते हुऎ बताया कि सभी मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर मजबूत लोकतन्त्र का निर्माण करें एवं बिना किसी भय के मतदान करें।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस प्रकार से ओर भी जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किये जायेगें। इस दौरान छात्रों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम में झुंझुनू तहसीलदार महेंद्र मुंड, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया ने जागरूकता के सम्बन्ध में सभी उपस्थित लोगों को सन्देश दिया।
इस दौरान विकास अधिकारी राकेश जानू, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़, सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल, सुपरवाइजर पूजा, टीकेएन फायर सेफ्टी के मनोज सिंह एवं सुभाष प्रजापत मौजूद रहे।