झुंझुनूं-खेतड़ी : हथियारों के दम पर डंपर लूट:मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, भरतपुर जेल में बनाई थी प्लानिंग

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने चार माह पहले हुई डंपर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि मुख्य आरोपी काफी दिनों से पुलिस की नजरों से फरार चल रहा था।

थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि 27 फरवरी को संजय नगर निवासी राजवीर ने रिपोर्ट दी कि वह रात को करीब डेढ़ बजे क्रेशर से डंपर लेकर आ रहा था। इस दौरान एक हरियाणा नंबर की सफेद गाड़ी में सवार होकर आए व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पिस्तौल लगाकर डंपर छीन लिया तथा उसे सिहोड़ के पास पटक कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए थे।

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के करीब 75 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध गाड़ी को चिह्नित कर उसकी तलाश की गई। जिस पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी गोपीचंद व शौकत खान को नीमकाथाना जेल से प्रोडेक्शन पर लेकर पूछताछ की तो मुख्य सरगना हारुन पुत्र हकमु उर्फ हकीमुद्दीन मेव निवासी विशंभरा यूपी का हाथ होने की बात सामने आई।

आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डंपर लूट की वारदात का आरोपी भरतपुर जेल में बंद है, जिस पर पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपियों ने भरतपुर जेल से ही डंपर लूट कर ले जाने की योजना बनाई थी।

इसके बाद जेल से छूटने के बाद यह लोग खेतड़ी क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने हथियारों के दम पर डंपर चालक के साथ मारपीट कर डंपर लूट की वारदात को अंजाम दिया और चालक को रास्ते में पटक कर फरार हो गए।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हारून पर पाटन, श्रीमाधोपुर, विराटनगर में भी डंपर लूट के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रहे हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget