झुंझुनूं-बगड़ :  गुरुपूर्णिमा के अवसर पर राजेंद्र भाम्बू ने संतो का आश्रीवाद लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बगड़ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू ने आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बगड़ में दादू द्वारा धाम, चन्द्रनाथ आश्रम, हनुमान मंदिर में पहुंचकर धोक लगाई तथा संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज, चंद्रनाथ महाराज, भानीनाथ महाराज सहित अनेक दिव्य संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । तीनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में बगड़ और आसपास के गांवों के लोगों ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंदिरों में पहुंचकर गुरु वंदन कर पूजा प्रार्थना की ।

Light
Dark