जयपुर : ‘टेंशन होती है तो रोती भी हूं, रोबोट नहीं हूं’:जया किशोरी बोलीं: मीराबाई को सुकून से जीने तक नहीं दिया, अब भजन गाते हैं

जयपुर : अपने एक, दो, तीन, चार… 10 फेलियर्स के बाद ये मत सोचिए कि आप लगातार फेल हो रहे हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि भगवान को ही देखें।

हम जब कथा करते हैं तो मीराबाई के बहुत भजन गाते हैं। लेकिन, जब तक वह जीवित रहीं, किसी ने सही से जीने तक नहीं दिया। आज उनके भजन गा रहे हैं। बड़ा नाम कर रहे हैं।

यह बात कथावाचक जया किशोरी ने शनिवार को 94.3 MY FM जलवा के तहत दीप स्मृति ऑडिटोरियम, मानसरोवर में आयोजित ‘जिंदगी सिम्प्लिफाइड विद जया किशोरी’ इवेंट में कही।

इस दौरान उन्होंंने लाइफ मैनेजमेंट के बारे में बताते हुए लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।

जया किशोरी बोलीं- आप के पास एक आखिरी उम्मीद हमेशा रहती है। मैंने तो अपना काम कर दिया, अब आगे उसकी मर्जी। मैं हमेशा कहती हूं मेरी लाइफ में कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम आ जाए, मैं कभी निराश नहीं हो सकती हूं।

उदास हो सकती हूं, लेकिन निराश नहीं। इन दोनों शब्दों में अंतर है। कई बार लोग पॉजिटिविटी का मतलब आपको रोबोट बन जाना सीखा देते हैं।

लोग कहते हैं कि आप तो कभी दुखी होते ही नहीं होंगे। आपको तो टेंशन होती ही नहीं होगी। अरे सबको टेंशन होती है। टेंशन भी होती है, रोना भी आता है और रोती भी हूं, सब कुछ होता है। रोबोट थोड़ी न हैं, इंसान हैं हम।

दीप स्मृति ऑडिटोरियम में जया किशोरी को सुनने हर उम्र के सैकड़ों लोग पहुंचे।
दीप स्मृति ऑडिटोरियम में जया किशोरी को सुनने हर उम्र के सैकड़ों लोग पहुंचे।

इमोशंस पर: जिस दिन इमोशंस खत्म, उस दिन इंसानियत खत्म हो जाएगी

इंसानों के पास एक पावर ऐसी है कि भावनाएं हैं। तभी जाकर वह इंसान बनता है। इंसानियत बनती है कि जब आप किसी की मदद करते हो।

हां, भावनाएं काम आती हैं। मेरा उससे कोई संबंध नहीं है, लेकिन फिर भी उसे मैं दुखी नहीं देख पा रही हूं, ये इमोशंस हैं। जिस दिन इमोशंस खत्म हो गए, उस दिन इंसानियत खत्म हो जाएगी।

पॉजिटिविटी का मतलब यह नहीं कि इमोशंस खत्म हो जाएंगे। लेकिन रोना है, उदास होना है, चिंतित भी होना है, लेकिन निराश नहीं होना है। निराश का मतलब होता है सब कुछ खत्म, अब कुछ नहीं हो सकता।

सफलता के सफर में बार-बार गिरेंगे। बार-बार हारेंगे, लेकिन रुकेंगे नहीं, चलते रहेंगे।
सफलता के सफर में बार-बार गिरेंगे। बार-बार हारेंगे, लेकिन रुकेंगे नहीं, चलते रहेंगे।

सफलता पर: सफल इंसान की निशानी है चलते जाना

हमेशा खुद को यह विश्वास दिलाओ कि मेरे पीछे एक ऐसी शक्ति खड़ी है। जिसका काम ही है कि यह हारना नहीं चाहिए। सफल इंसान वह नहीं होता, जो गिरता नहीं है।

सफल इंसान गिरता है, बार-बार गिरता है। लेकिन फिर उठता है और फिर चलता है, लेकिन रुकता नहीं है। यह सफल इंसान की निशानी है। सफलता के सफर में बार-बार गिरेंगे। बार-बार हारेंगे, लेकिन रुकेंगे नहीं, चलते रहेंगे।

जीवन में दु:खों पर: भगवान की जिंदगी में दु:ख आए, आप और हम तो इंसान हैं

हमारे पास जो नहीं है उसको छोड़ कर जो हमारे पास है उसी से ही खुश होना चाहिए। जो हमें मिला है उससे हम कैसे बेहतरीन काम कर सकते हैं, यह हमको सफल बनाता है। लोग कहते हैं कि भगवान पैसा दे तो मैं काम करूं, लेकिन भगवान कहते हैं कि तू काम करे तो मैं पैसे दूं। पहले काम तो कर। इसलिए मेहनत करते जाओ, काम करते जाओ, सब अपने आप मिल जाएगा। दु:ख नहीं आएगा, यह कभी मत सोचना।

जो भगवान हैं उन्हीं की जिंदगी में इतने दु:ख आए। आप और हम तो साधारण से इंसान हैं। हमारे तो आएंगे ही। कुछ बातों को आप ध्यान में रखें। आप देखेंगे कि आपकी लाइफ अपने आप सिंपल होती चली जाएगी। इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखिए कि कोई भी चेंज एक रात में नहीं आता।

ऑडियंस ने ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए MY FM की पहल को खूब सराहा।
ऑडियंस ने ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए MY FM की पहल को खूब सराहा।

लाइफ में प्रॉब्लम्स पर: जिसका सुबह राज्याभिषेक होना है, उसे वनवास मिला

प्रॉब्लम्स नहीं आएंगी, यह हमारी सबसे बड़ी गलतफहमी है। भगवान को ही आई। श्री कृष्ण का जन्म उठाइए, राम का जन्म उठाइए, वे सुखी रहे कभी। एक छोटी-सी दिक्कत आ जाती है हमें, एक छोटी-सी प्रॉब्लम हो जाती है तो हम पूरा आसमान सिर पर उठा लेते हैं। लेकिन, सोचने वाली बात है कि जिसका सुबह राज्याभिषेक होना है। उसे रात में कह दिया जाता है कि सुबह वन को जाना है।

वह बिना किसी को कुछ कहे खुशी-खुशी वन को निकल जाते हैं। राज्याभिषेक तो छोड़िए जिस घर में रह रहे थे वह भी छूट गया, वनवास हो गया। देखिए फिर भी भगवान मुस्कुराते रहे। सबसे सुंदर बात जब अपनी माता के पास जाते हैं तो अपनी माता से यह नहीं कहा कि मुझे राज्य नहीं दिया। मेरे से राज्य छीन लिया। उन्होंने कहा- मां आपने मुझे वन का राज्य दे दिया।

इवेंट के दौरान जया किशोरी के साथ मौजूद MY FM की टीम।
इवेंट के दौरान जया किशोरी के साथ मौजूद MY FM की टीम।

MY FM का जलवा अपने लिस्नर्स के लिए बैक टू बैक सेलिब्रेशन का मौका लाया है। दो महीने तक चलने वाले इन शानदार इवेंट्स में पूरा जयपुर आमंत्रित है।

MY FM जलवा के प्रजेंटिंग पार्टनर केडिया सेजस्थान है, वहीं टाइटल पार्टनर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ड्रिवन बाय- महिंद्रा एक्सयूवी 4 डबल ओ, फैशन पार्टनर- कल्याण ज्वेलर्स, सपोर्टेड बाय – वी एस आई इंटरनेशनल स्कूल, सेलिब्रेशन पार्टनर के रूप में राज आंगन रिसोर्ट जुड़े हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget