जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-बुहाना(भिर्र की रोही) : कस्बा बुहाना व ग्राम भिर्र की रोही मे बनी फैक्ट्री में तोड़फोड़ तथा मारपीट की वारदात कर दहशत फैलाने वाले शेष दो वांछित ईनामी अपराधी गिरफ्तार किया। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेशचन्द्र दत्ता आईपीएस व मन पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह आईपीएस के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह तथा वृताधिकारी वृत बुहाना मुकेश चौधरी आरपीएस के निकट सुपरविजन में महेन्द्रसिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बुहाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बा बुहाना के बीकानेर मिष्ठान भण्डार व ग्राम भिर्र की रोही में बनी मारुति बायोफ्यूल फैक्ट्री में तोड़फोड व मारपीट कर दहशत फैलाने की वारदात में शामिल शेष दो वांछित ईनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार जिनसे पुछताछ जारी है।
घटना का विवरण : ज्ञात रहे कि गत दिनों 15 जून 2023 को रात्री के समय 10.00 पीएम पर अज्ञात बदमाशों द्वारा केम्पर गाड़ी में सवार होकर हाथों में लाठी डण्डे लेकर ग्राम बुहाना की रोही में बनी मारुति बायोफ्युल फैक्ट्री में तोड़फोड़ कर फैक्ट्री के मुनिम रमेश कुमार ब्राहमण व चोकीदार राजेश के साथ मारपीट की थी। तत्पश्चात घटना के 15 मिनट बाद ही उक्त बदामाशों द्वारा बुहाना मे पचेरी मोड़ पर स्थित बीकानेर मिष्ठान भण्डार पर हमला कर मिष्ठान भण्डार के मालिक पेपसिंह उर्फ प्रेमसिंह के साथ मारपीट कर उसके पैर तोड़ दिये व होटल में तोड़फोड़ कर दी उक्त दोनों घटनाओं के संबंध में मजरूबान के पर्चा बयान पर पुलिस थाना बुहाना पर प्रथक प्रथक अभियोग संख्या 156 / 23 धारा 147, 148, 149, 452, 382, 384, 427, 323 भादस व अभियोग संख्या 157/23 धारा 147, 148, 149, 452, 384, 427, 323 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण के अनुसंधान से धारा 386, 458, 307 भादस का अपराध घटीत होना पाया जाने पर उक्त धारायें एड की गई। प्रकरण हाजा में गठीत टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये वारदात स्थल पर पहुँच कर प्रकरण हाजा के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना स्थल के आस पड़ोसियान से पुछताछ तथा सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के आधार पर वारदात में शामिल आरोपियान को नामजद किया गया साईबर सैल के तकनीकी सहयोग, आसुचना संकलन तथा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की सहायता से हरियाणा व दिल्ली राज्य में अलग अलग स्थानों पर दबिस दी जाकर घटना में लिप्त मुख्य अपराधियों निकाश उर्फ लाण्डा पुत्र सत्यवीर जाति अहिर उम्र 22 साल निवासी जयसिंहपुरा थाना बुहाना, 2. सोनू पुत्र वीरसिंह जाति अहिर उम्र 24 साल निवासी जयसिंहपुरा थाना बुहाना, अंकुश पुत्र शेरसिंह जाति अहिर उम्र 27 साल निवासी पुहानियां पुलिस थाना सिंघाना, प्रदीप उर्फ गोरी पुत्र सुमेरसिंह जाति अहिर उम्र 30 साल निवासी जयसिंहपुरा को घटना के 24 घण्टों में 17 जून 2023 को गोद बलावा हरियाणा से गिरफतार किया जाकर बाद अनुसंधान जेल दाखिल करवाया गया था तथा शेष वांछित अपराधियों अमन शर्मा व सतीश वर्मा की तलाश जारी थी।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : गठीत टीम द्वारा प्रकरण हाजा में वांछित अभियुक्तगण अमन शर्मा व सतीश वर्मा की तलाश जारी थी दौराने तलाश साईबर सैल से प्राप्त तकनीकी सहयोग व संकिलत आसुचनाओं के आधार पर संभावित स्थानों हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में जगह जगह दबीश दी गई तथा अभियुक्तगण की तलाश बाबत मुखबीर मामुर किये गये दोनों वांछित अभियुक्तगण की तलाश बाबत हर दोनों अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये की ईनाम रखी गई। आज 02 जुलाई 2023 को उपरोक्त गठीत टीम द्वारा संकलीत आसुचना व मुखबीर खास की इतिला के आधार पर जयसिंहपुरा फार्म हाउस में छुपे हुये दोनों ईनामी वांछित अभियुक्तगण अमन शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा उम्र 24 साल जाति ब्राहमण निवासी वार्ड नंबर 10 बुहाना थाना बुहाना व 2 सतीश वर्मा पुत्र श्रीपाल वर्मा उम्र 22 साल जाति वर्मा (कुर्मी) निवासी गोपालरायपुर थाना लम्भुआ जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ पर वांछित अभियुक्तगण अमन शर्मा व सतीश वार्म ने अपने मोबाईल बंद कर क्रमशः हरिद्वार व सुरत गुजरात मे फरारी काटना बताया है जिनसे पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
गठित टीम का विवरण : महेन्द्रसिंह पूनि. थानाधिकारी पुलिस थाना बुहाना, विजयसिंह एएसआई पलिस थाना बुहाना, अशोक कुमार सउनि पुलिस थाना बुहाना, आनन्द कुमार कानि. न. 1347 पुलिस थाना बुहाना, अजय कुमार कानि नंबर 224 पुलिस थाना बुहाना, रतनसिंह कानि नंबर 798 पुलिस थाना बुहाना, भारत पुनियां कानि नंबर 1104 पुलिस थाना बुहाना, मोहन भुरिया एचसी नंबर 2402 साईबर सैल झुंझुनूं।
विशेष योगदान : अभियुक्तगण की गिरफ्तार में आनन्द कुमार कानि. नंबर 1347 की अहम भुमिका रही है।