झुंझुनूं : घर-घर जाएंगे गुरुजी:स्कूलों में नामांकन बढ़ाने कवायद, निजी स्कूलों के नक्शेकदम, जो शिक्षक नामांकन बढ़ाएगा उसको किया जाएगा सम्मानित

झुंझुनूं : निजी स्कूलों के नक्शे कदम पर अब सरकारी स्कूल का स्टाफ भी चलेगा। ताकि स्कूलों में नामांकन संख्या को बढ़ाया जा सके। इसकी वजह यह है कि गत शिक्षा सत्र में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम हो गई थी। जबकि सरकार ने विद्यार्थियों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रखी हैं। जो शिक्षक अधिक नामांकन बढ़ाएगा, उसे प्रोत्साहन के रूप में सम्मानित भी किया जाएगा।

नामांकन बढ़ाने के लिए वार्ड स्तर तक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ये शिक्षक निर्वाचक नामावली एवं हाउस होल्ड के आधार पर सर्वे करेंगे और 3 वर्ष से 18 वर्ष के चिन्हित अनामांकित बालक-बालिकाओं की सूची तैयार करेंगे।

शिक्षकों का होगा सम्मान

संस्था प्रधानों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को प्रोत्साहन के लिए विद्यालय स्तर पर नामांकन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय दिवसों के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति, नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन संस्था प्रधानों तथा शिक्षकों को उपखण्ड स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पांच संस्थाप्रधानों एवं शिक्षकों को जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर शिक्षा संकुल में आयोजित समारोह में प्रत्येक जिले से श्रेष्ठ कार्य करने वाले एक संस्था प्रधान को सम्मानित किया जाएगा।

आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों की भी पहचान

प्रवेशोत्सव अभियान में स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी में प्रवेश के योग्य आयुवर्ग के बच्चों का चिन्हीकरण भी किया जाएगा तथा ऐसे बच्चों को निकट के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रवेश दिलाया जाएगा।

यह रहेगा प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम

नामांकन अभियान (ऑड्यूल में प्रविष्टि) 3 जुलाई से 17 जुलाई

प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण

शेष रहे बच्चों का चिन्हिकरण के लिए सर्वे 18 से 24 जुलाई तक

नामांकन अभियान 25 जुलाई से 16 अगस्त

नामांकन बढ़ाने को लेकर अभिभावकों का क्या कहना हे : सबसे पहले शिक्षक अपने खुद के बच्चों को सरकारी विद्यालय मे एडमिशन करवाये, “इनके खुद के बच्चे तो निजी स्कूलो मे पढ़ते तो ओर ये उम्मीद करते की गाव के बच्चे सरकारी  स्कूल मे पढे।” जो भी शिक्षक निजी स्कूल मे अपने बच्चे पढ़ाये उस पर कार्यवाही होनी चाहिए ।

>
Brasilia
8 Abr
25°C
9 Abr
27°C
10 Abr
24°C
11 Abr
21°C
12 Abr
25°C
13 Abr
25°C
14 Abr
25°C
>
Brasilia
8 Abr
25°C
9 Abr
27°C
10 Abr
24°C
11 Abr
21°C
12 Abr
25°C
13 Abr
25°C
14 Abr
25°C
Light
Dark