झुंझुनूं-चिड़ावा(पिलानी) : श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी में मनाया गया यूनिवर्सिटी फेस्टिवल

झुंझुनूं-चिड़ावा(पिलानी) : चिड़ावा पिलानी रोड स्थित श्रीधर यूनिवर्सिटी ने अपना यूनिवर्सिटी फेस्टिवल मनाया। इस अवसर पर साइंस एग्जीबिशन, योग शिविर, स्पोर्ट्स, फेयरवेल पार्टी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया यूनिवर्सिटी फेस्टिवल की शुरुआत संस्थान प्रो वाइस चांसलर डॉक्टर ओपी गुप्ता ने की तथा छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

संस्थान के पी आर ओ मोहित छाबड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संचालक असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान ने बताया यूनिवर्सिटी फेस्टिवल में अधिक संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। वही फेयरवेल पार्टी में छात्र छात्राओं द्वारा डांस तथा फैशन शो आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसमें बी.बी.ए फाइनल ईयर की छात्रा पूजा भट्ट को मिस फेयरवेल चुना गया। बी.टेक मायनिंग फाइनल ईयर के छात्र पूर्व सिंह चौहान को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।

कार्यक्रम में संस्थान के एडमिशन मैनेजर फरीद खान, एडमिन ऑफिसर संजय त्यागी, यासीन खान, निशांत मधुकर, डॉ राकेश मील, डॉ खुशबू शर्मा, डॉ मोहिनी द्विवेदी, पुष्पा यादव, सुधीर दहिया, काजल शर्मा, डॉ उमंग, शिवानी कुमारी, दीपक झाझड़िया, दीपक शर्मा, धीरज विश्वकर्मा, पवन कसौधन, भरत सेन, आशीष, राजेश कुमार, अमरेंद्र यादव, वैभव, आकाश वर्मा, अकरम अली, नरेश कटारिया, सुनील कुमार, राज सैनी, राहुल वर्मा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget