झुंझुनूं-बुहाना(लांबी अहीर) : सरपंचों ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन:लांबी अहीर सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में कार्रवाई की मांग, आरोपियों को किया जाए जल्द गिरफ्तार

झुंझुनूं-बुहाना(लांबी अहीर) : सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार करने व राज कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को सरपंचों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर पचेरी कलां थाने के घेराव की चेतावनी भी दी है।

सरपंचों की ओर से बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी को दिया ज्ञापन में बताया कि 17 जून को पंचायत क्षेत्र के गांव कानसिंहपुरा में पंचायत की ओर से नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था। जब सरपंच नीरू यादव नाली निर्माण का निरीक्षण करने पहुंची तो कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवकों ने सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार कर नाली निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाई। जिसको लेकर सरपंच नीरू यादव की ओर से थाने में रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन पचेरी कलां पुलिस की ओर से घटना के 11 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और ना ही उनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के इस रवैया को लेकर क्षेत्र के सरपंचों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि आए दिन सरपंचों के साथ इस प्रकार की घटनाएं होने लगी तो क्षेत्र का विकास पूर्ण रूप से बाधित हो जाएगा तथा सरपंच कार्य नहीं कर पाएंगे।

इस दौरान उन्होंने पुलिस को दो दिन का समय देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सरपंचों की ओर से पचेरी कलां थाने के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान डीएसपी मुकेश चौधरी ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर काजला सरपंच योगेश कुमार, झारोड़ा सरपंच पूनम, बुहाना सरपंच दशरथ सिंह, ढाणी भालोठ सरपंच ओमप्रकाश, शीशराम, सुनील कुमार, कर्मवीर, वीरेंद्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget