झुंझुनूं : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों, झुंझुनूं द्वारा कैडगुरू कम्प्यूटर क्लासेज एवं ब्रिटिश इंग्लिश संस्थान के सहयोग से भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता हेतु जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन उक्त संस्थान के मण्डावा मोड, झुंझुनूं स्थित परिसर में किया गया। जिसमें उक्त संस्थान के आलमशेर खान, सुधीर कुमार, विमलेश, सफीक, आरती, सीमरन खान, शोयब, जुल्फीकार अली, युसुफ खान एवं संस्थान में लगभग 50-60 की तादाद में व्यक्तिगण उपस्थित हुए एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झुंझुनूं कार्यालय से इस्माईल खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योपाल हैडकानि, अली हुसैन कानि एवं ईशाक मोहम्मद कानि. उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इस्माईल खान अति. पुलिस अधीक्षक एसीबी झुंझुनूं ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान के तहत सभी उपस्थितगणों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आपका का अधिकार है कि सरकारी कार्यालय में आपका कार्य बिना रिश्वत के हो लेकिन साथ में आपका कर्तव्य भी है कि आपसे कोई लोकसेवक रिश्वत की मांग करता है तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों को इसकी सूचना देवे। आप भ्रष्टाचार की सूचना जरिये टेलिफोन, जरिये ईमेल एवं व्यक्तिशः उपस्थित होकर दे सकते है। ए.सी.बी. के नवाचार ए.सी.बी. आपके द्वार के तहत आपकी सूचना पर हम आपके बताये स्थान पर भी परिवाद लेने आ सकते है।
परिवादी द्वारा रिश्वत में दिये जाने वाले राशि के सम्बन्ध में सरकार ने अब रिवालविंग फण्ड का प्रावधान किया गया है जिसके तहत जब्तशुदा रिश्वत राशि के बदले में रिवॉलविंग फण्ड से परिवादी को रूपये वापिस दिला दिये जाते है एवं मुकदमें में जब्त राशि प्रकरण के निस्तारण के बाद रिवॉलविंग फण्ड में डलवा दी जाती है। एसीबी के नये नवाचार ट्रेप के साथ भी एवं ट्रेप के बाद भी के तहत सरकार ने ट्रेप करवाने वाले परिवादी के वाजिब पैण्डिग कार्य सम्पन्न करवाने हेतु राज्य स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है जो इसकी पालना की मॉनिटरिंग करती है। इसके साथ साथ बताया कि आपसे कोई रिश्वत मांगता है तो उसको रंगे हाथ ट्रेप करवा सकते हो।
यदि कोई भ्रष्ट लोकसेवक भ्रष्टाचार की राशि अपने साथ लेकर कही जा रहा हो तो रास्ते में नियमानुसार आकस्मिक चैंकिग कर प्रकरण दर्ज करवाया जा सकता है यदि किसी लोकसेवक के पास आय से अधिक सम्पति हो तो उसके विरुद्ध गुप्त सूचना देकर कार्यवाही करवाई जा सकती है। इसी प्रकार यदि कोई लोकसेवक पद का दुरूपयोग करता है तो उस लोकसेवक सक्षम नियोक्ता अधिकारी से अनुमति लेकर उसके खिलाफ कार्यवाही करवाई जा सकती है। कार्यक्रम में मुख्यालय के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वाट्स अप नम्बर 9413502834 एवं प्रभारी इस्माईल खान अति. पुलिस अधीक्षक के मोबाईल नम्बर 7726863086 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मौके पर उपस्थितगण व्यक्तियों / छात्रों को मुख्यालय के हेल्पलाईन 1064 एवं वाट्सअप नम्बर 9413502834 एवं प्रभारी के मोबाईल नम्बर 7726863086 के पैम्पलेट्स वितरण किये गये ।