झुंझुनूं : टमाटर की कीमतों में भारी उछाल, बाकी सब्जियों-फलों के दामों ने भी छुआ आसमान, देंखे रेट लिस्ट

झुंझुनूं : मानसून के कारण इन दिनों पूरे देश में बारिश हो रही है। तो वहीं बारिश के कारण सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश के अनेक शहरों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। जयपुर मंडी में आज टमाटर 140रुपए किलो बिका। वहीं प्रदेश की अन्य मंडियों में टमाटर 100 रुपए किलों तक बिका। टमाटर के साथ अदरक के दामों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अन्य सब्जियों के भी बढ़े दाम

टमाटर के अलावा टिण्डा, ग्वार फली, हरी मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी समेत सभी प्रमुख सब्जियों की कीमत 70 से 80 रुपए किलो तक जा पहुंची है। सब्जियों के साथ ही फलों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सेब की कीमत 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। अनार 150-180 रुपए प्रति किलो, अन्नानास 140-150 रुपए प्रति किलो, मौसमी 80 से 90 रुपए प्रति किलो, आम की कीमत 60-100 रुपए प्रति किलो और पपीता की कीमतें 60.80 रुपए प्रति किलो हो गई है।

बिपरजाॅय तूफान का असर

टमाटर के दामों में आई तेजी की वजह मानसून के कारण हो रही बारिश है। एक महीने पहले तक मई में उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई जिलों में टमाटर 4-5 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। टमाटर के दामों में आई तेजी की वजह भारी बारिश हैं बारिश के कारण टमाटर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे इनकी सप्लाई घट गई है।

वहीं मंडी व्यापारियों की मानें तो बिपरजाॅय तूफान के कारण टमाटर की फसलें नष्ट हो गई। जिसके कारण दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। क्यांेकि महाराष्ट्र और गुजरात देश में सर्वाधिक टमाटर का उत्पादन करने वाले राज्यों में से एक है। तूफान के कारण गुजरात के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई। जिसके कारण टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हुई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget