झुंझुनूं : प्रांतपाल रोशन सेठी एवम पीएमसीसी लायन कुलभूषण मित्तल के झुंझुनूं आगमन पर स्वागत अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233 E1 के प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी एवं बहु प्रांतीय चेयरमैन प्रांत 3233 लायन कुलभूषण मित्तल सपत्नीक धार्मिक निजी यात्रा पर झुंझुनूं आए। प्रांतपाल एवं बहु प्रांतीय चेयरमैन का लायंस क्लब झुंझुनूं के रीजन चेयरपर्सन लायन नरेंद्र व्यास एवं क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़ द्वारा अध्यक्ष के निवास पर उनका माल्यार्पण कर साल दुपट्टा एवं मोमेंटो देकर भावभिना स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रांत पाल एवं बहू प्रांतीय चेयरमैन ने सपत्निक रानी सती मंदिर में दर्शन पूजा की। प्रांतपाल सेठी ने बताया कि उनका कार्यकाल सफलतापूर्वक और निर्विरोध संपन्न होने पर उनकी निजी धार्मिक यात्रा के क्रम में पहले वे सालासर बालाजी पूजा अर्चना के पश्चात झुंझुनूं मां भगवती रानी सती जी के दर्शनों के लिए आए हैं।

इस अवसर पर प्रांत पाल एवं मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन को सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़ ने लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस पर अतिथियों द्वारा लायंस क्लब झुंझुनूं के कार्यों को अभूतपूर्व बता भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस अवसर पर सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़, उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर देवेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ सदस्य लायन डॉक्टर एन एस नरूका, लायन उम्मेद सिंह शेखावत, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन किशन लाल जांगिड़, लिओ राहुल जांगिड़ एवम सीए मनीष अग्रवाल, नीरज जांगिड़, दीपक जांगिड़ एवम अध्यक्ष के परिवार जन उपस्थित थे।

3 Apr
53°F
4 Apr
50°F
5 Apr
47°F
6 Apr
50°F
7 Apr
43°F
8 Apr
45°F
9 Apr
65°F
3 Apr
53°F
4 Apr
50°F
5 Apr
47°F
6 Apr
50°F
7 Apr
43°F
8 Apr
45°F
9 Apr
65°F
Light
Dark