झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने चलाया धरपकड़ का अभियान:13 बदमाशों को हिरासत में लिया, तीन टीमों ने की कार्रवाई

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 13 बदमाशों को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का माहौल कायम रखने के लिए वांछित, थाना के एचएस और अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धकपकड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर छापामार कार्रवाई की गई।

इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें क्षेत्र में अपराध नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व एसपी श्याम सिंह के निर्देशन पर वांछित, अवैध शराब तस्करी, थाने के एक्टिव एचएस सहित अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की।

इसके लिए सिंघाना थानाधिकारी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए छापामार कार्रवाई की गई। अपराधिक प्रवृति के बदमाशों में पुलिस की कार्रवाई से भय का माहौल है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस की टीमों ने बिशनपुरा निवासी कर्ण सिंह, पुहानिया निवासी बबलू, मुरादपुर निवासी कुलदीप, जालिम सिंह, डूमौली खुर्द निवासी बलवीर, सिंघाना निवासी किशन मीणा, मुकेश कुमार, ढाणी बाढान निवासी मोहन सिंह, घरड़ाना कलां निवासी दिनेश उर्फ बरकत, ढुढानिया निवासी सुरेश कुमार, डूमौली कलां निवासी अमित उर्फ मीतीया, मोई सद्दा निवासी सुरेश कुमार, भैसावता खुर्द निवासी अनिल कुमार, गुजरवास निवासी संतलाल को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान टीम में थानाधिकारी भजनाराम, एएसआई विद्याधर शर्मा, सुबेसिंह यादव, एचसी झाबरमल, भोमाराम, कांस्टेबल संजय डूडी, रणवीर सिंह, सहीराम, सुरेश, सुनील आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget