जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राष्ट्रीय भाईचारा विकास पार्टी की बैठक रविवार को पार्टी के रिको स्थित कार्यालाय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रियांसु बाबल ने की। पार्टी संयोजक एडवोकेट विक्रम दूलड़ ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है तथा राजनीतिक पार्टियां अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए भाई से भाई को लड़ा रही है। जनता को भी किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और अपने हक की आवाज उठाएं, भ्रष्टाचार कर लूट- खसोट करने वालों को बेनकाब करें। देश में भाईचारा बना रहे यही हमारा मकसद है।
वही इस दौरान बैठक में विभिन्न मुद्दों सहित आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में अग्निवीर योजना को बंद कर फौज की भर्ती पूर्व की भांति हो व अग्निवीर योजना मे भर्ती हुए जवानों को स्थाई किए जाने के लिए आंदोलन चलाया जाने, सरकारो द्वारा सार्वजनिक उपकर्मो के किये जा रहे निजिकरण का विरोध जताने तथा देश मे जात्ती, धर्म के नाम पर राजनीती करने वाली राजनितिक पार्टियो का विरोध करने आदि मुद्दों पर चर्चा कर आगे के लिए रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया गया। मुख्य वक्ता महेन्द्र बाबल थे।
बैठक मे विक्रम स्वामी कोलिंडा, प्रियांसु बाबल, आलोक बाबल हंसासर, अंकित लोटासरा हंसासर, सचिन, अरुण स्वामी कोलिंडा, विरेन्द्र माँझू भूरासर, अनिल बुडानिया, अमित आबुसर, कपिल दुलड़, अरुण कुमार, दयाराम सेवदा उपस्थित थे।