जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : ग्राम खाजपुर नया में मेघवाल बस्ती से खेल मैदान तक विधायक कोष से बनने वाली सीसी एवं डामर सड़क का शिलान्यास सड़क सुरक्षा एवं परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर से किया। सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में नगर परिषद के पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा के मुख्य आतिथ्य व सरपंच भागीरथ बुडानिया की अध्यक्षता में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओला ने कहा कि अप्रैल माह में ग्राम पंचायत खाजपुर नया में आयोजित उनके अभिनन्दन समारोह के दौरान जो मांगे पंचायतवासियो द्वारा की गई थी उनमें से बहुत सी पूर्ण हो गई है शेष प्रक्रियाधीन है ।
मंत्री ओला ने नई सड़क के लिये पंचायत वासियों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि विकास कार्यो के लिये धन की कोई कमी नही रहने दी जाएगी ।कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ते हुए पंचायतवासियो ने ग्राम खाजपुर का बास की प्राथमिक विधालय को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करवाने के लिए मंत्री ओला का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विकास अधिकारी राकेश जानू, पूर्व सरपंच रणवीर मीणा, मांगीलाल मेघवाल, महेंद्र बुडानिया, विजय शर्मा, पुष्कर सैन, महेन्द्र जांगिड़, पंच जवाहर मीणा, राजपाल बांगड़वा, सुरेश योगी, महेश बांगड़वा ,सुल्तान रुहिल, नानडराम महला, सुरेन्द्र गुर्जर, प्रकाश धायल, रोहिताश टाडी, महावीर जागिड़, मामराज भड़िया, अनिल झाझड़िया, सुरेंद्र बुडानिया, विकास महला, करणीराम सैन, अजय काला, युथ क्लब खाजपुर का बास के समस्त सदस्यगण सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
कृषि उपज मंडी के पूर्व डायरेक्टर मनीराम बुडानिया ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया ।