मध्य प्रदेश-छिंदवाड़ा : केंद्रीय विद्यालय मै हो रहा बच्चों का शोषण:आखिर कब तक रुकेगा शोषण

मध्य प्रदेश-छिंदवाड़ा : केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की स्टूडेंट को पिछले 1 साल से किसी साजिश के तहत पीड़ित स्टूडेंट का मानसिक शोषण एवं भविष्य बिगाड़ने के लिए षड्यंत्र होता दिख रहा है शोषण केंद्रीय विद्यालय के टीचरों द्वारा ही किया जा रहा है। यह आरोप पीड़ित स्टूडेंट की पालक मीनाक्षी सिंह ने लगाए उसकी बिटिया को दो लेडीस टीचर ने साल भर से परेशान कर रखा है। पीड़ित स्टूडेंट को प्रिंसिपल एवं मैनेजमेंट द्वारा स्कूल से बाहर निकाल दिया गया सभी प्रकरण से पढ़ाई पर गलत असर पड़ रहा है। पीड़ित स्टूडेंट अपने कैरियर के महत्वपूर्ण समय मानसिक प्रताड़ना का शिकार है जिससे पालक भी बहुत प्रताड़ित हैं।

आज प्रिंसिपल से पालक मीनाक्षी साथ में भाजपा युवा नेता अंकित ढोके एवं साथी मिलने पहुंचे प्रिंसिपल अपने टीचरों का बचाव करते नजर आए। उन्हें बच्चों के भविष्य से ज्यादा स्वयं की रिस्पेक्ट का महत्वपूर्ण बताया वह दो चोटी पर विवाद करते नजर आए। पीड़ित स्टूडेंट की पालक को चुप रहने को कहा अन्यथा भविष्य में हम भी देख लेंगे जैसे शब्दों का यूज किया बातचीत असफल रहने पर पीड़ित पालक बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित नजर आए। देखना होगा एक प्रतिष्ठित केंद्रीय विद्यालय कि पीड़ित स्टूडेंट एवं टीचर प्रिंसिपल के बीच यह विवाद कहां तक पहुंचता है या जिम्मेदार अधिकारी एवं कलेक्टर महोदया इस पर एक्शन लेती हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget