हरियाणा : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। कहा कि अदाणी के पास जो पैसा है वह प्रधानमंत्री का है। विपक्ष की एकता से मोदी सरकार में खलबली मची हुई है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के घरों पर छापे मारकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। ये बातें उन्होंने गुरुवार को सांपला के सर छोटूराम संग्रहालय में कही। वह किसान, मजदूर युवा मोर्चा की महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब तक सत्ता में भागीदारी नहीं होगी, हमें एकता कायम रखनी होगी। किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग अपने अंदर जब तक एकता कायम नहीं करेगा तब तक सत्ता में भागीदारी होनी बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि न चुनाव लड़ूंगा और न ही किसी पार्टी में जाऊंगा लेकिन जो भाजपा को हरा रहा होगा, उसकी मदद करेंगे। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को लेकर पूर्व राज्यपाल ने व्यक्तिगत हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके खानदान को 10 बार मकसूदपुर थाने से छुड़वा चुके हैं। ये छोड़ के देखे न पार्टी एक बार। पार्टी छोड़कर दूसरी जगह जाना फिर सर्वाइव करना आसान नहीं होता।
बिना सत्ता में पहुंचे किसानों का समाधान नहीं हो सकता: चढूनी
भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने किसान, मजदूर को सत्ता में अपनी भागीदारी का आह्वान किया। कहा कि सारा कमेरा वर्ग एक मंच पर इकट्ठा होकर सरकार में भागीदारी करे। सरकार में गुंडे और पूंजीपति बैठे हैं जो अपने पक्ष में कानून बना रहे हैं। पंजाब की तरह हरियाणा में किसान संगठनों के चुनाव लड़ने पर बोले, अभी रूपरेखा तय नहीं है लेकिन सबको इकट्ठा करने की कोशिश करेंगे। राजनीति में हमारी भागीदारी जरूरी है।