अलवर : वकील के घर में हथियारों के बल पर जेवर-नकदी लूट का खुलासा, कच्छा बनियान गैंग के सात लुटेरे गिरफ्तार

अलवर : अलवर के खैरथल शहर में सिवाना रोड पर आदर्श कालोनी अधिवक्ता सुरेश चौधरी के घर में घुस कर सोये हुए परिवार से 18-19 जून की रात हथियारों बल पर जेवर-नकदी लूटने वाली गैंग का पुलिस ने राजफाश करते हुए सात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके दो सदस्यों की तलाश की जा रही है।

खैरथल में हुई लूट से पर्दा हटाते हुए डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि गत 18 और 19 जून के दरम्यानी रात को दो-ढाई बजे बदमाश-लुटेरों की गैंग ने सिवाना रोड पर रहने वाले अधिवक्ता सुरेश चौधरी के मकान में हाइड्रोलिक कटर से खिड़की को काट कर एंट्री की थी। प्रवेश करने के बाद उन्होंने हथियार का भय दिखाकर परिवार से मारपीट की और अलमारी में रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात और 15000 नकदी लूटकर भाग गए।

उन्होंने बताया कि डकैती की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए भिवाड़ी के जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और  वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई और ख़ास मुखबिरों को अलर्ट कर सूचना एकत्रित करते हुए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई।

सिवाना की पहाड़ियों में छुपे हुए थे लुटेरे…
डीएसपी ने बताया कि बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर सिवाना की पहाड़ियों में छुपे हुए शंकरलाल पुत्र झुंझनू, श्याम बाबू पुत्र भोराव, मनोज पुत्र पर्वत, संतोष पुत्र भीमसिंह,विरंच पुत्र भीमसिंह,विजय उर्फ जौनी पुत्र रामचरण,कर्ण उर्फ़ कटवा पुत्र माखन जाति पारदी निवासी बिलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश को घटना में इस्तेमाल एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर, हाइड्रोलिक कटर, लकड़ी के डंडे, सरिये और लूटे गए ज़ेवर, नकदी के 10 हज़ार 180 रुपए सहित बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।

कच्छा-बनियान धारी गैंग के नाम से कुख्यात है लुटेरे…
थाना अधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के ज़्यादातर सदस्य एक ही गांव के हैं। जो सुनियोजित तरीके से रैकी करने के बाद लूट-पाट की वारदातों को अंजाम देते हैं और एकराय होकर अन्तराज्यीय गैंग में काम करते हैं। जो कच्छा-बनियान धारी गैंग के नाम से कुख्यात हैं। गिरफ्तार गैंग से डकैती, लूट-पाट, नकबजनी की वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की गठित विशेष टीम में एचसी लक्ष्मन और रोशनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जबकि एसएचओ अंकेश कुमार, एएसआई धर्मवीर, कैलाश, रमेशचंद्र, लक्ष्मन सिंह, सुरेन्द्र,एचसी रामवतार, धनपाल सिंह,विजय सिंह, ब्रहमसिंह, बृजेश, पुष्पेन्द्र, मंजीतसिंह, हरनाम सिंह, नेतराम, छोटेलाल और वीरेन्द्र ने शानदार टीम वर्क की भूमिका निभाते हुए सफलता हासिल की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget