जयपुर-दूदू : दूदू उपखण्ड कार्यालय पर एसडीएम भूपेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया की नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा समाज सेवी व भामाशाह के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध सर्वसमाज की और से ज्ञापन। उपरोक्त प्रकरण में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल पर बजरी माफिया शब्द से सम्बोधित कर अशोभनीय टिप्पणी कर अपमानित किया जा रहा है तथा सार्वजनिक मंच पर बजरी माफिया, शराब माफिया एवं अन्य अशोभनीय शब्दों से सम्बोधित कर अपमानित कर भामाशाह की छवी को धुमिल किया जा रहा है जिससे सर्व समाज को गहरा आघात पहुंचा हैं। एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा उनकी इस प्रकार से ख्याति को नुकसान कारित किया गया है ऐसा कृत्य सांसद के द्वारा किया जाना एवं जाति विशेष पर दुर्भावना से ग्रसित होकर अशोभनीय टिप्पणी पर सर्व समाज में भारी रोष व्याप्त हैं इसलिए उपखण्ड क्षेत्र के सभी समाजों के व्यक्तियों ने मिटिंग कर सांसद के विरुद्ध असंसदीय टिप्पणी कर प्रसज्ञान लेकर कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया जा रहा है कि उक्त सासद पर गैरमरियादित टिप्पणी किये जाने पर लोक सभा अध्यक्ष एवं राज्यपाल राजस्थान को प्रेषित किया जावे।
देखिये विडियो :
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://janhittimes.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Video-2023-06-22-at-6.07.32-PM.mp4?_=1Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://janhittimes.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Video-2023-06-22-at-6.07.30-PM.mp4?_=2