झुंझुनूं-पिलानी : चीन के हांगझोऊ में सितंबर में एशियन गेम्स प्रतियोगिता होने जा रही है। जिसके लिए उत्तराखंड के हल्द्वानी में चयन प्रकिया हुई। एशियन गेम्स में जु जित्सु की प्रतियोगिता में 57 किलो भार वर्ग के लिए राजस्थान के चिड़ावा से निकिता चौधरी का चयन हुआ है। जो अब सितंबर में चीन में अपने खेल का प्रदर्शन करेगी।
एशियन खेलों के लिए जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से हलद्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम में चयन प्रक्रिया हुई। जिसमें चिड़ावा की निकिता का चयन हुआ है। बैठक में आईओए भारत ओलंपिक संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रोफेसर अलकनंदा अशोक, जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, महासचिव अमित अरोडा ने आईओए के निर्देशन में चयन प्रक्रिया हुई।
16 सदस्यीय टीम 8 महिला और 8 पुरुष शामिल
ट्रायल में 16 सदस्यों की भारतीय टीम चुनी गई। इसमें 8 महिला और 8 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। 16 सदस्यों की टीम में 57 किलो भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए झुंझुनूं के चिड़ावा की निकिता चौधरी का भारतीय टीम के लिए चयन हुआ है। अब निकिता सितंबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। ट्रायल में जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की तरफ से राहुल जाखड़ और राकेश ढाका ने उत्तराखंड जाकर निकिता की हौसला अफजाई की।
राहुल ने बताया कि निकिता पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है और अच्छा प्रदर्शन किया है। हर खिलाड़ी का एशियन गेम्स, ओलंपिक खेलना का सपना होता है। निकिता का भी सपना था, जो अब पूरा होने जा रहा है।
राजस्थान से केवल निकिता का चयन
प्रतियोगिता में राजस्थान की तरफ से सिर्फ निकिता का चयन हुआ है। राजस्थान और झुंझुनूं जिले के लिए गर्व की बात है। निकिता चौधरी मूल रूप से गांव गोदा का बास निवासी है, लेकिन फिलहाल वे चिड़ावा के विकास नगर वार्ड नं.30 में निवासरत हैं।
निकिता के कोच का भी एशियन गेम्स के लिए चयन
निकिता चौधरी ने इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय पिता राजेश गजराज, माता सुशीला देवी और आदर्श कोच अमरजीत लोहान को दिया है। निकिता ने बताया उसने कोच के दिशा निर्देशन में खेल कर अच्छा प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत उसका चयन हुआ है। खुशी की बात यह है कि उनके कोच अमरजीत का भी एशियन गेम्स के लिए चयन हुआ है। गुरु शिष्य की जोड़ी अब चीन में खेलकर देश का मान बढ़ाएगी।