झुंझुनूं-खेतड़ी : बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:ओपीएस के नियमों में सुधार की मांग, एईएन को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ीनगर के डिस्कॉम एईएन कार्यालय में गुरूवार को राजस्थान बिजली तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर ओपीएस के नियमों में सुधार की मांग की।

इस दौरान कर्मचारियों ने बिजली भवन जयपुर में प्रदेश व्यापी विशाल प्रदर्शन में भाग लेने के लिए डिस्कॉम के एईएन को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। कर्मचारी मुरलीधर यादव ने बताया कि बजट मे सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि ओपीएस लागू करने के लिए ईपीएफ की जमा राशि कर्मचारी को 12 प्रतिशत ब्याज से जमा करवानी है, जिससे अल्पवेतन भोगी कर्मचारी ब्याज की राशि जमा करवाने में असमर्थ है।

सरकार से संगठन की मांग है कि यह राशी सरकार द्वारा जमा करवाई जाए और कर्मचारी को आर्थिक भार न उठाना पड़े। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से संघर्षरत है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नही होने पर कर्मचारी विरोध में उतर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पहले तो सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को ओपीएस योजना में शामिल नहीं किया, लेकिन मुख्यमंत्री की दखल के बाद ओपीएस लागू हुआ तो अब नियमों में उलझा कर कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूर्व में भी कई बार सरकार के उच्च अधिकारियों के समक्ष वार्ता का आयोजन हो चुका है, जिसमें जल्द समझौते लागू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सरकार की ओर से कर्मचारी हितों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से कर्मचारी वर्ग में रोष पनप रहा है।

बिजली विभाग के कर्मचारी दिन-रात अपने कर्तव्य के अनुरूप ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही उनकी मांग नही मानी गई तो कर्मचारी बड़े स्तर पर आंदोलन करने को वह लोग मजबूर हो जाएगे।

इस मौके मुरलीधर यादव, राधेश्याम, श्यामसुंदर, शंकरलाल, नरेन्द्र कुमार, दिनेश, जॉनी कुमार, रामावतार, मनीराम, कुलदीप कुमार, अरूण कुमार सिंह, नरेन्द्र खटाणा, धर्मपाल सिंह, इंद्रपाल, मनीष कुमार, राजपाल, अनिल कुमार कुमावत सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget