“मैं इसे ‘हिंसक’ नहीं कहूंगा…” एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म ‘फतेह’ का बचाव किया, कहा इसमें है मजबूत कहानी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (ANI): अभिनेता सोनू सूद ने अपनी फिल्म ‘फतेह’ का बचाव करते हुए कहा कि यह “हिंसक” नहीं है, बल्कि इसमें एक मजबूत कहानी है, जिसकी कमी वह इतने सालों से अभिनेता के रूप में महसूस कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ‘फतेह’ में उन्होंने हॉलीवुड-स्टाइल एक्शन सीन को बॉलीवुड में लाने की कोशिश की है, जो वह एक्टर के रूप में नहीं कर पाए, लेकिन निर्देशक के रूप में यह पूरा किया।

 

अपनी फिल्म ‘फतेह’ पर बात करते हुए सोनू सूद ने कहा,
“मैं अपनी फिल्म को ‘हिंसक’ नहीं कहूंगा, यह एक मजबूत कहानी पर आधारित है, जिसकी कमी मैं इतने सालों से एक अभिनेता के रूप में महसूस कर रहा था। जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म बनती है, तो अक्सर यह सवाल उठता है कि हमारी फिल्मों में विदेशी फिल्मों जैसे एक्शन सीन क्यों नहीं होते। यह हमेशा मेरे मन में था, लेकिन एक्टर के रूप में आपके पास ज्यादा अधिकार नहीं होते। जब मैं निर्देशक बना, तो मैंने इसे अपनी फिल्म में शामिल किया…”

Web sitesi için Hava Tahmini widget