जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्वर्ण जयंती स्टेडियम में योगा किया तथा योग करने वाले 800 लोगों की एनर्जी फूड की व्यवस्था की गई । तथा योग करने वाले सभी लोगों को एनर्जी फूड बिस्किट्स केले लिए आदि वितरण कर मनाया गया । जिला कलेक्टर ने महावीर इंटरनेशनल एनर्जी फूड के सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहां योग शरीर और बुद्धि दोनों के लिए लाभदायक है इसे अपने दैनिक जीवन में जीवन में उतारे ।
आज के इस योग कार्यक्रम के संयोजक वीर डॉ जितेंद्र स्वामी आयुर्वेद अधिकारी तथा संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया, संरक्षक वीरा डॉक्टर नीरू खींचा, संरक्षक डॉ जेपी बुगालिया, एम आई एफ वीर नितिन अग्रवाल, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, उपाध्यक्ष वीरा शकुंतला पुरोहित, उपाध्यक्ष वीर डॉ रजनीश माथुर, बाल श्रम अधिकारी वीर पवन पूनिया, वीर गोविंद कुमावत, वीर अशोक शर्मा, वीर निर्मल कॉलेर, वीर मनोज सिंह टीकेएन, वीर डॉ मनोज जांगिड़, वीर डॉक्टर उमेश केडिया, वीर विनोद कुमार रोहिला वीर पवन कुमार शर्मा एवं जिला प्रशासन अधिकारी योग प्रशिक्षण गुरु और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।