जयपुर : राजस्थान में श्री सीमेंट पर आयकर विभाग की रेड:लेबर को पेमेंट में बड़ा घोटाला किया, कोयला खरीदने में भी फर्जीवाड़ा हुआ

जयपुर : जयपुर आयकर विभाग की टीम ने आज श्री सीमेंट के 24 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे। इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने छापेमारी की। जानकारी अनुसार, छापेमारी जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में की जा रही है। इनमें कंपनी से जुड़े लोगों के घर पर भी रेड मारी गई है। इस रेड में 200 से ज्यादा आयकर अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, कंपनी के द्वारा करोड़ों रुपए की कर चोरी सामने आने की संभावना है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में दिल्ली और जयपुर कार्यालय के अधिकारी शामिल हैं। तकनीकी आधार पर आयकर चोरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कोयला खरीद और लेबर पेमेंट में घोटाला हुआ

सुबह करीब 11:00 बजे से छापेमारी शुरू हुई। इस छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों को श्री सीमेंट में लेनदेन के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। सीमेंट के लिए खरीदे जाने वाले कोयले और उसके लिए किए गए पेमेंट में भारी अनियमितता सामने आई है। इसी प्रकार सीमेंट फैक्ट्रियों में काम करने वाली लेबर के भुगतान में बड़ा घोटाला सामने आया है। ऐसे ही करीब 7 पॉइंट पर आयकर विभाग के ऑफिसर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी रहे हैं।

17°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark