जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : विद्यालय प्रधानाध्यापिका निर्मला कुल्हार ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग से तन के साथ मन भी सुदृढ होता है व आज की भागदौड भरी जिंदगी में सभी को समय निकाल कर नियमित रूप से योग करना चाहिए। उक्त योग शिविर में अनुलोम-विलोम, कपाल भाती, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास किया गया। गौरमतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत वर्ष में हर साल योग शिविर का आयोजन होता है जिसमें योग अभ्यास के साथ नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
योग दिवस के मौके पर राजकीय विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक देवेन्द्र अरङावतिया, सुनील, सुमन, बबीता, शैला कौर आदि के साथ गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।