झुंझुनूं : योग दिवस पर स्वर्ण जयंती स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : 9वां अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की थीम के साथ बुधवार को जिले भर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय, नगरपालिका क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 21 जून बुधवार को सुबह 7 से 8 बजे तक हजारों की संख्या में लोग एक साथ योग करेंगे।

इसके लिए जिला स्तर पर स्वर्ण जयन्ती स्टेडियम, नवलगढ़ में सूर्य मण्डल मैदान, बुहाना में रा.उ.मा.वि. बुहाना, उदयपुरवाटी में रा.उ.मा.वि. उदयपुरवाटी, खेतड़ी में पोलो ग्राउण्ड, चिड़ावा में राजस्थान कॉलेज, सूरजगढ़ में बरासिया कॉलेज, मलसीसर में एल.एन.टी.सी. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मण्डावा में हैरिटेज होटल मण्डावा, मुकुन्दगढ़ में रामकुमारी पीजी महाविद्यालय मुकुन्दगढ़मण्डी, बिसाउ में शिवमूर्ति पार्क, पिलानी में बिड़ला योग केन्द्र, बगड़ में बी.एल. सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल को चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी योग शिविर आयोजित किये जाएंगे।

10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark