जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर डा. खुशाल ने मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के शीघ्र निस्तारण की बात भी पीएचईडी एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को कही। डॉ. खुशाल ने पीएचईडी के अधिकारियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं नियमित रूप से पानी की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी मानसून को देखते हुए नगर परिषद एवं नगर पालिका के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई करने एवं आपदा प्रबंधन के लिए इन्वेंटरी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर लंबित परियोजनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर यदि निर्धारित समय में शिकायतों का निस्तारण नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।