झुंझुनूं-काजड़ा : इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग:SDM से मिले ग्रामीण, आस-पास गांवों में नजाना पड़ता है

झुंझुनूं-काजड़ा : झुंझुनूं के काजड़ा गांव में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम के पास पहुंचे। गांव में जल्द से जल्द महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग की।

पूर्व सरपंच मदन गुर्जर ने बताया कि काजड़ा गांव हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यहां आसपास के गांवों से प्रतिदिन लगभग 2 हजार बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। वर्तमान में कई गांवों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खुल गए हैं पर काजड़ा गांव को अभी भी वंचित रखा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सरकारी प्राइमरी स्कूल को पिछले कुछ समय से हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ विलय कर दिया गया है। प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग अभी खाली पड़ी हैं, उसका सदुपयोग महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिये किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि यह परिसर काजड़ा और भापर के बीच में हैं। अगर यहा स्कूल खुल गया तो दोनों गांवों के साथ-साथ आस-पास के अन्य गावों के विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेगा।

इस दौरान अजय शर्मा, पवन गुर्जर, अनिल शर्मा, अमित, सुमित, पवन, जितेन्द्र शर्मा, कमला, रोहित कुमार, मोनू स्वामी, आशीष शर्मा, आकाश शर्मा, विजय शर्मा, विजेन्द्र, रोहित सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget