जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले एक माह से फरार चल रहा था।
थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि 7 मई को वार्ड नंबर पांच चांदमारी निवासी राधेश्याम ने रिपोर्ट दी कि 6 मई की शाम करीब आठ बजे वह और उसकी पत्नी पड़ोस में चचेरे भाई के घर चल रहे सुंदरकांड के पाठ के कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान मकान को सूना देखकर 5-6 व्यक्ति घर की छत के ऊपर बने जाल को तोड़कर घर में घुस गए। उन्होंने तीन कमरों के अलमारियों के ताले तोड़कर करीब दस हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने पार कर ले गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश में टीम का गठन कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेतड़ी, पपूरना, बबाई, नीमकाथाना में लगे 80 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी में चार पांच युवक संदिग्ध पाए गए। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेतड़ी कस्बा निवासी शाहिद अफरीदी, नीमकाथाना निवासी सद्दाम व गांवड़ी निवासी सचिन उर्फ लीलू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वारदात का मुख्य आरोपी शाहरुख पुत्र फत्तूखां निवासी गांवड़ी नीमकाथाना फरार चल रहा था।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की चोरी की वारदात का मुख्य आरोपी शाहरुख अपने गांव आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने उसके गांव गांवडी में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर सकती से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, एएसआई देवेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल धर्मवीर और महेश कुमार आदि शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी :
1. शाहरूख पुत्र फतुखां, उम्र 27 साल निवासी गावडी पुलिस थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी :
1. सद्दाम पुत्र रमजान खान, उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 15 विश्राम गृह के पास छावनी पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना जिला सीकर
2. शाहिद आफरीदी पुत्र अब्दुल खलील, उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 07 व्यापारियों का मौहल्ला, कस्बा खेतड़ी पुलिस थाना खेतड़ी जिला झुंझूनूं
3. सचिन उर्फ लिलु पुत्र कैलाशचंद जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी गांवडी पुलिस थाना सदर नीमकाथाना, सीकर
टीम का विवरण :
1. बनवारीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खेतड़ी
2. देवेन्द्र कुमार सउनि पुलिस थाना खेतडी
3. धर्मवीर कानि. नं. 1130 पुलिस थाना खेतड़ी
4. महेश कुमार कानि. नं. 478 पुलिस थाना खेतडी