सीकर-खाटूश्यामजी : खाटूश्यामजी में 14 लाख की लूट का मामला:लूट के लिए व्यापारी पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के भी लगी थी गोली

सीकर-खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी में हुई 14 लाख की लूट के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घटना में शामिल 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वारदात के दौरान आरोपी के भी गोली लग गई थी। फरारी काटने के लिए वह बानसूर इलाके में आया था। जब पुलिस को इसकी सूचना लगी तो पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया।

थानाधिकारी सुभाषचंद ने बताया कि 25 मई को लोकेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह रात को करीब 9 बजे दुकान को बंद करके अपने घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर 3 लड़के आए। जिन्होंने व्यापारी पर फायरिंग की। और फिर लोकेश के पास से 14 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पहले घटना में शामिल दुकान पर काम करने वाले मुनीम सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन आरोपी हुकमचंद गुर्जर (25) घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। हाल ही में आरोपी फरारी काटने के लिए अलवर के बानसूर इलाके में आया। जब पुलिस को इसकी सूचना लगी तो पुलिस ने मौके से दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी पर घटना के बाद 10 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।

थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि आरोपी हुकमचंद ने अपने साथियों के साथ में लेकर व्यापारी की रैकी की और इसी ने व्यापारी को जान से मारने के लिए फायरिंग भी की थी। वारदात के दौरान हुकमचंद को भी गलती से गोली लग गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी में नीमकाथाना सदर थाने के हैड कांस्टेबल हरिराम, खाटूश्यामजी थाने के कॉन्स्टेबल रोहिताश्व, गिरधारीलाल, सुभाषचंद

Web sitesi için Hava Tahmini widget