सीकर-नीमकाथाना : सीकर की नीमकाथाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है l पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल व ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं l आरोपी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
नीमकाथाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जयपुर ग्रामीण जिले से 11 हजार रुपए का इनामी वांछित अपराधी नीमकाथाना के मावण्डा इलाके में आया हुआ है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है l अपराधी की सूचना मिलते ही नीमकाथाना पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाश को पकड़ने के लिए थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और अपराधी की तलाश शुरू कर दी l
अपराधी की तलाश करते हुए पुलिस ने बदमाश को मांकडी पुलिया के पास चारों तरफ से गिरकर गिरफ्तार कर लिया l आरोपी की पहचान मोती गुर्जर (19) निवासी ढाणी बख़रिजा, सरुण्ड, जयपुर के रूप में हुई है l पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 देसी कट्टे व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं l पकड़ा गया आरोपी एमजी ग्रुप का सक्रिय सदस्य है l यह ग्रुप कोटपूतली, जयपुर व आसपास के इलाकों में सक्रिय है. इस ग्रुप में अनेक लोग शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सरुण्ड क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद फरारी काट रहा था l आरोपी पर लूट, मारपीट व फायरिंग के अनेक मामले दर्ज है l फिलहाल पुलिस आरोपी से पीसी रिमांड के तहत पूछताछ कर रही है l वहीं पुलिस आरोपी से कई और बढ़े खुलासे होने की संभावना जता रही है।