झुंझुनूं-खेतड़ी(बीलवा) : खेतड़ी थाना क्षेत्र के बीलवा में एक गाड़ी रविवार रात को अनियंत्रित होकर मकान में घुस गई। इस दौरान घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गाड़ी से कुचलने से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीलवा निवासी शीशराम (50) पुत्र बिंजा राम अपने घर के बाहर बने बरामदे में सो रहा था। सुबह करीब तीन बजे हरियाणा के कुछ लोग खाटू श्याम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर शीशराम के मकान में घुस गई। गाड़ी से कुचल जाने से शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी के मकान में घुसने के बाद वह पलट गई ओर शोर शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान शीशराम घायलावस्था में पड़ा हुआ था। जिसको ग्रामीणों ने खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक शीशराम अविवाहित था तथा मजदूरी करता था। वह सात भाइयों में पांचवें नंबर का है। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
एएसआई ने बताया कि मृतक शीशराम का परिजनों की मौजूदगी में राजकीय अजीत अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया गया है। हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जो अभी मौके पर ही पड़ी हुई है। गाड़ी को हटाने के लिए क्रैन मंगवाई गई है, जिसकी सहायता से गाड़ी को खेतड़ी थाने में लाया जाएगा। गाड़ी पलटने से हुए हादसे में कुछ यात्री भी घायल हुए हैं, जिनको परिजन उपचार के लिए नारनौल ले गए। पुलिस की ओर से गाड़ी में सवार लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के परिजनों की ओर से गाड़ी चालक के खिलाफ रिपोर्ट देने पर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।